भारत की हरनाज संधू ने रचा इतिहास, जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया. संधू से पहले केवल दो भारतीयों अभिनेता सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000 में) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.
जेरूसलम: अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को इतिहास रच दिया. संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है. 21 साल बाद भारत की झोली में ये खिताब आया है.
80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया. संधू से पहले केवल दो भारतीयों सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000 में) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. मिस यूनिवर्स का 70वां संस्करण इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था. यहीं 21 साल की हरनाज संधू ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीती.
चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पहले ही दो पंजाबी फिल्मों ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं.
जीत के बाद मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज इतना इमोशन हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक गये. 21 साल की हरनाज संधू का जन्म सिख परिवार में हुआ है. हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर हिस्सा लेना शुरु कर दिया था. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. हरनाज संधू का पूरा परिवार मोहाली में रहता है.
नादिया और लालेला दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं
पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं हरनाज को ताज पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी ने 33 की उम्र में पार की बोल्डनेस की हदें, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
ये सवाल पूछा गया संधू से
अंतिम क्वेश्चन-आंसन सेशन के दौरान, हरनाज संधू से पूछा गया कि वह युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें. संधू ने कहा, ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना. दूसरों से तुलना करना बंद करें. दुनिया में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें. अपने लिए कहें कि तुम अपने जीवन के लीडर हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.