नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में शामिल हैं. उनके फैंस हमेशा ही उन्हें पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब एक बार फिर से मौनी ने फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौनी ने शेयर किया नया फोटोशूट


मौनी रॉय इंस्टाग्राम (Instagram) पर हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट देती रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस को उनके नए फोटोशूट में बॉडीकॉन ट्यूब ड्रेस में देखा जा रहा है, जिस पर हेवी एम्ब्रॉयडरी की गई है.



इन तस्वीरों में वह काफी फिट भी दिख रही हैं. मौनी ने इस फोटोशूट की 3 तस्वीरें शेयर की हैं, पहली फोटो में उनका क्लोजअप लुक है. वहीं, तीसरी फोटो में पूरी फिजीक नजर आ रही है.


बेहद खूबसूरत दिख रही हैं मौनी


अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने बालों को वेवी टच देकर खुला छोड़ा है. इसके साथ उन्होंने स्मोकी आई मेकअप, लाइट शेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया है. एक्ट्रेस हमेशा की तरह इस अवतार में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ऐसे में फैंस उनके इस अंदाज के भी दीवाने हो गए हैं. यहां उनके चाहने वाले उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.


इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी


मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इनके अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम भूमिका में दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- 'माणिके मगे हिते' फेम योहानी की चमकी किस्मत, अजय देवगन की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.