एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर में घुसे तीन नकाबपोश, दिन-दहाड़े बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये
एक्ट्रेस और मॉडल अलंकृता सहाय (Alankrita Sahai) के घर में दिन-दहाड़े तीन नकाबपोश ने घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद से वह डरी हुई हैं.
नई दिल्ली: 'नमस्ते इंग्लैंड' से फेमस हुईं एक्ट्रेस और मॉडल अलंकृता सहाय (Alankrita Sahai) के घर में लूटपाट की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिन-दहाड़े उनके घर में तीन नकाबपोश घुस गए और चाकू के नोक पर लाखों रुपये लूट कर चले गए.
बता दें कि ये घटना मंगलवार के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर 27 की है, जहां एक्ट्रेस जब घर में अकेली थी तो दोपहर के करीब 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद अलंकृता ने पुलिस थाने में मामले पर शिकायत दर्ज कराया है.
शिकायत के बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से एक्ट्रेस पूरी तरह सहम गई हैं. एक्ट्रेस से तीनों लुटेरों ने चाकू के नोक पर साढ़े छह लाख रुपये लूटे हैं.
ये भी पढ़ें-'हिंदी मीडियम' एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
नकाबपोश ने पहले एक्ट्रेस को बंधक बनाया और फिर दो घंटों तक घर में रहकर वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद सभी बालकनी से कूदकर भाग निकले. बता दें कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के फुटेज मिल गए हैं. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.
एक महीने पहले ही फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं अलंकृता
एक्ट्रेस अलंकृता सहाय करीब एक महीने पहले ही अपने पेरेंट्स के साथ दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हुई थीं, वहीं कुछ दिनों पहले ही उनके मम्मी-पापा चंडीगढ़ से दिल्ली गए थे.
ये भी पढ़ें-Akshay Kumar: जिस घर में नहीं मिली थी एंट्री, शोहरत मिलते ही खरीद लिया वह मकान.
बता दें कि साल 2014 में अलंकृता मिस इंडिया अर्थ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'लव पर स्क्वायर फूट' और 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम कर चुकी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.