नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक जोमाटो (Zomato) विवाद काफी देखने को मिल रहा है. दरअसल कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक जोमाटो डिलीवरी बॉय एक लड़की को मुक्का मारता दिख रहा था. अब बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिणीति ने जोमाटो से ये मांग


बेंगलुरु की मॉडल से मेकअप आर्टिस्ट बनी महिला द्वारा जोमेटो के डिलीवरी बॉय पर लगाए आरोपों को लेकर परिणीति ने सोशल मीडिया पर जोमेटो से कहा है कि वह इस मामले का पूरा विवरण सामने रखें, ताकि सच का पता चल सके.


ये भी पढ़ें- हनी सिंह के साथ डांस करते हुए उर्वशी रौतेला हुईं Oops मूमेंट का शिकार, खिसकी ड्रेस


परिणीति ने पेश की मदद


परिणीति ने लिखा, "जोमेटो इंडिया- कृपया सच का पता लगाएं और उसे सार्वजनिक तौर पर पेश करें.. अगर वह सज्जन निर्दोष है (और मुझे विश्वास है कि वह है), तो उस महिला को दंडित करने में हमारी मदद करें.



यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है. कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं.."


महिला ने किया था दावा


गौरतलब है कि बेंगलुरु की इस महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि डिलीवरी बॉय ने उसे मुक्का मारा था. इसके बाद कंपनी ने डिलीवरी बॉय को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है और उसके कानूनी खर्च को वहन कर रही है. साथ ही कंपनी महिला के इलाज का खर्च भी उठा रही है.


इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं परिणीति


वहीं दूसरी ओर परिणीति की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार खड़ी हैं.



जल्द ही उन्हें दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है.


'साइना' भी बनेंगी परिणीति


इसके अलावा परिणीति 'साइना' में भी दिखेंगी. उनकी यह फिल्म मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित बायोपिक है. अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित यह फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें- अवॉर्ड फंक्शन में कोरिन मासेरियो की इस हरकत ने उड़ाए सबके होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.