Pathaan Controversy: `बेशर्म रंग` में दीपिका पादुकोण की जगह लगाया गया CM योगी का चेहरा, दर्ज हुई शिकायत
Pathaan Controversy: `पठान` फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में सीएम योगी का चेहरा मोर्फ किया गया है. जिसके बाद एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: शाहरुख खान (shahrukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका पादुकोण की जगह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले को लेकर अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.
वीडियो हुआ वायरल
पठान फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सीएम योगी की मॉर्फ्ड फोटो के इस्तेमाल को लेकर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. लखनऊ के साइबर थाने में इसे लेकर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत हुई दर्ज
लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया है.
इस मामले में ट्विटर यूजर @AzaarSRK को आरोपी बताया गया है. साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है. वीडियो में सीएम योगी को दीपिका पादुकोण की जगह दिखाया गया था.
क्या है पूरा विवाद
पठान फिल्म के पहले एक गाने बेशरम रंग को लेकर खूब विवाद हो रहा है. हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम संगठनों ने भी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर दी है. पठान फिल्म का ये गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. वहीं दीपिका की भगवा बिकनी को भी निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Movie Release This Week: इस हफ्ते बॉक्स आफिस पर भिड़ेंगी ये फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.