Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के एक और फैन ने गंवाई जान, महिला के बाद अब थिएटर में मिली शख्स की लाश
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की `पुष्पा 2` के साथ एक और घटना जुड़ गई है. अब खबर आई है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर के एक फैन की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के साथ एक के बाद एक घटनाएं जुड़ती जा रही हैं. पिछले ही दिनों फिल्म की प्रीमियर के दौरान एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी. वहीं, अब खबर आई है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में एक और शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय यह शख्स फिल्म के लिए थिएटर गया था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीते सोमवार को आंध्र प्रदेश में घटी है. हालांकि, पुलिस अब भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फिल्म देखने पहुंचा था शख्स
जहां एक ओर फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स कायम कर रही है, वहीं इसके साथ कुछ हैरान करने वाली घटनाएं भी जुड़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरिजन मधन्नपा नाम का यह शख्स अल्लू अर्जुन का फैन था और उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए गया था, इसी दौरान इसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह दोपहर कई ढाई बजे वाला शो देखने के लिए गया था.
नशे का आदि था शख्स
खबरों के अनुसार, इस शख्स ने किसी नशीली चीज का सेवन किया हुआ था. उसका शव शाम करीब 6 बजे थिएटर वर्कर्स को मिला. वहीं, अब इस मामले को लेकर कल्याणदुर्गम के DSP रवि बाबू का कहना है कि फिलहाल वह मौत की वजह का पता नहीं लग पाए हैं. पुलिस बताया कि शख्स के 4 बच्चे हैं और उसे शराब की लत थी. वह शराब पीकर ही फिल्म देखने आया था और थिएटर में आने के बाद भी उसने शराब पी. पुलिस ने IPC की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
महिला ने गवाई थी जान
इससे पहले 'पुष्पा 2' की प्रीमियर स्क्रीनिंग में भी एक महिला अपने बच्चे के साथ फिल्म देखने पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन भी पहुंच गए. उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई, जिसमें उस महिला ने अपनी जान गवां दी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, हालांकि, किसी तरह बच्चे को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: रूही को मिलेगा उसका बेटा, अभीरा अरमान संग तोड़ी देगी रिश्ता