Raj Kundra Pornography Case: 27 जुलाई तक बढ़ाई गई राज कुंद्रा की रिमांड, शिल्पा को नहीं भेजा जाएगा समन

आज एक बार फिर राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई. 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 23, 2021, 02:44 PM IST
  • 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे राज
  • 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
Raj Kundra Pornography Case: 27 जुलाई तक बढ़ाई गई राज कुंद्रा की रिमांड, शिल्पा को नहीं भेजा जाएगा समन

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं. खबर आई है कि पुलिस ने कोर्ट से जांच के लिए सात दिन की कस्टडी की मांग की थी. कोर्ट ने 27 जुलाई तक राज कुंद्रा को कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. 

राज को 27 जुलाई तक जेल में रहना होगा 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्स पर दिखाने जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है. पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने राज को 19 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हुईं टॉपलेस, इस बार पार कीं सारी हदें

इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्‍हें 23 जुलाई तक र‍िमांड पर भेज द‍िया था. आज एक बार फिर राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई. अब उन्हें 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है. 

क्या शिल्पा को भेजा जाएगा समन?

19 जुलाई को उनकी गिरफ्तारी के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि अब क्राइम ब्रांच शिल्पा से भी पूछताछ कर सकती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा को कोई समन नहीं भेजा जाएगा. दरअसल, शिल्पा के खिलाफ किसी तरह का कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- जब हीरो से ज्यादा फीस लेने वाले महमूद अंडे बेचने और टैक्सी चलाने को हो गए थे मजबूर

राज कुंद्रा का व‍िवादों से पुराना नाता

2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मालिक बने थे. इसके बाद 2013 में उन पर आईपीएल में सट्टेबाजी करने का आरोप लगाया गया था. इस केस में राजस्थान रॉयल्स के श्री संत सहित 3 अन्य खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था. जबकि राज से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने करीब 10 घंटों तक पूछताछ की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़