नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाल ही में एक्टर की कार से राजेश बौध नाम के एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई थी. अब रजत ने खुलासा किया है कि वह मृतक के परिवार की आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं.
अभिनेता ने लिया ये फैसला
रजत ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही इस पूरे मामले में उनकी कोई गलती नहीं थी, लेकिन वह इस हादसे के लिए खुद को ही दोषी मानते हैं. ऐसे में अब उन्होंने फैसला लिया है कि वह मृतक के परिवार की आर्थिक रूप से पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा, 'इस एक्सीडेंट की वजह से मैं टूट गया हूं. भले ही ये मेरी गलती से नहीं हुआ था, लेकिन मैं टूट गया हूं. यही सोचकर कि मेरे साथ ऐसा हुआ.'
मृतक की पत्नी को दिलवाई नौकरी
रजत ने आगे कहा, 'मैंने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की थी. मैंने राजेश बौध के खर्चों का पूरा ध्यान रखा. सिर्फ इतना ही नहीं, मैंने उनके अंतिम संस्कार तक का खर्चा उठाया. अब मैं उनके परिवार की आर्थिक तौर पर पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा. मैं अभी पुलिस की औपचारिकता खत्म होने के इंतजार में हूं. इसके बाद मैं उनकी बेटियों के नाम कुछ एफडी करवाऊंगा. इसके अलावा मैंने उनकी पत्नी को एक अच्छी नौकरी भी दिलवा दी है.'
रजत को याद आया एक्सीडेंट वाला दिन
रजत बेदी ने एक्सीडेंट वाले दिन को याद करते हुए कहा, 'एक्सीडेंट के बाद मैंने राजेश बौध को उठाया और हॉस्पिटल ले गया. गनीमत ये थी कि ये एक्सीडेंट शाम को 5:30 बजे हुआ. अगर यह रात में होता तो लोगों को ऐसा लगता कि मैं शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.' एक्टर ने बताया कि उनकी कार की स्पीड कम थी और राजेश अचानक उनके सामने आ गए.
ये भी पढ़ें- Siima Awards 2021: रश्मिका मंदाना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.