नई दिल्ली: इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हालांकि, इस फिल्म को कमाई के मामले में रजनीकांत (Rajinikant) की फिल्म 'अन्नाथे' (Annaatthe) ने पटखनी दे दी है.
दोनों फिल्मों ने तीन दिनों में की इतनी कमाई
अब सबसे पहले जानते हैं कि रिलीज होने के शुरुआती तीन दिन में किस फिल्म ने कितनी कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजेबालन ने अपने ट्वीट में बताया है कि यह फिल्म महज 3 दिन में कमाई के मामले में 146 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि 'सूर्यवंशी' ने 75 करोड़ का मार्क क्रॉस कर दिया है.
#Annaatthe WW Box Office - PHENOMENAL
Day 1 - ₹ 70.19 cr
Day 2 - ₹ 42.63 cr
Day 3 - ₹ 33.71 cr
Day 4 - ₹ 28.20 cr
Total - ₹ 174.73 cr#Rajinikanth #KeerthySuresh #Nayanthara— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 8, 2021
ये भी पढ़ें- जाह्ववी कपूर ने फिर दिखाया ग्लैमरस अवतार, पिंक शॉर्ट ड्रेस में बरपाया कहर
कई जगहों पर 'सूर्यवंशी' का हुआ विरोध
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का कई जगहों पर विरोध देखने को मिला है. पंजाब के होशियारपुर समेत कई जगहों पर इस फिल्म के लाइव स्क्रीनिंग को रोका गया. माना जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई पर इसका असर भी पड़ा है. हालांकि, दिवाली के दिन रिलीज होने के बाद ही फिल्म ने भारत में पहले दिन नेट 26.38 करोड़, दूसरे दिन 24.53 करोड़ की कमाई की थीं.
#Sooryavanshi WW BO - CROSSES ₹75 cr mark
India Nett
Day 1 - ₹ 26.38 cr
Day 2 - ₹ 24.53 cr
India Gross
Day 1 - ₹ 31.40 cr
Day 2 - ₹ 29.16 cr
Overseas
Day 1 - ₹ 8.10 cr
Day 2 - ₹ 8.58 crTotal WW Gross - ₹ 77.24 cr#AkshayKumar #KatrinaKaif #RanveerSingh #AjayDevgn
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 7, 2021
रजनीकांत की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसकी कमाई की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है और फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. रजनीकांत उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिनकी अधिकतर फिल्में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं. उन्हें साउथ में भगवान की तरह पूजा जाता है. अब 'अन्नाथे' ने 'सूर्यवंशी' को पहले तीन दिन में ही कमाई के मामले में पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है.
ये भी पढ़ें- अर्जुन ने मलाइका संग कबूल किया रिश्ता, रोमांटिक फोटो शेयर कर बरसाया प्यार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.