शादी से पहले राजकुमार राव ने घुटने पर बैठ पत्रलेखा को किया प्रपोज, देखिए वीडियो
एक्टर राजकुमार राव ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से सगाई कर ली है. आज चंडीगढ़ में दोनों की शादी होने वाली है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha Wedding) के साथ आखिरकार सगाई कर ली है. राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे से 14 नवंबर को शादी (Rajkumar rao and Patralekha Wedding) करेंगे.
वीडियोज-फोटज तेजी से हो रहा है वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की शादी पत्रलेखा के साथ चंडीगढ़ में होगी. शादी से पहले दोनों ने सगाई की और अब सगाई के वीडियोज और फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दोनों का रोमांटिक वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट और सिल्वर कलर की ड्रेस में दोनों ही कलाकार बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. दोनों के सगाई कार्यक्रम के दौरान की एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजकुमार राव घुटने पर बैठकर पत्रलेखा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
राजकुमार राव से आगे निकली पत्रलेखा
वीडियो में देख सकते हैं कि राजकुमार एक रिंग के साथ शादी के लिए एक्ट्रेस को प्रपोज कर रहे हैं. पूछने पर पत्रलेखा राजकुमार राव को रिंग पहनाने के लिए इजाजत देती है. इसके बाद जैसे ही घुटने पर बैठ एक्टर पत्रलेखा को रिंग पहनाने की कोशिश करते हैं इससे पहले ही पत्रलेखा एक्टर को रिंग पहना देती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस भी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डीप नेक सिल्क गाउन में कहर ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड, दिखाया बोल्ड अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.