नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं. कुछ समय पहले ही वह अभिनेत्री और 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मदद के लिए आगे आए हैं. दरअसल, इन दिनों राखी की मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं.
सलमान और सोहेल आए मदद के लिए आगे
राखी इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी मां की तबीयत के बारे में अपडेट्स दे रही हैं. इसी बीच बिग बॉस के होस्ट सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान (Sohail Khan) राखी की मां का इलाज करवाने के लिए आर्थिक मदद की है.
इसके बाद राखी और उनकी मां ने एक वीडियो शेयर कर अभिनेता की तारीफ भी की थी.
ये भी पढ़ें- सेट पर हुए एक हादसे ने श्वेता बच्चन नंदा को हमेशा के लिए कर दिया एक्टिंग से दूर
सलमान खान ने रखी थी ये शर्त
अब राखी ने बताया है कि सलमान ने उनकी मदद करने के लिए एक शर्त भी रखी थी. राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सलमान को भगवान समान मानती हैं. उन्होंने अभिनेत्री के लिए बहुत कुछ किया है.
राखी ने कहा कि सलमान ने इस मदद के लिए उनसे कहा था कि वह जो भी कर रहे हैं इस बारे में किसी से भी बात करने की कोई जरूरत नहीं है.
'बिग बॉस 14' में पड़ी थी राखी को डांस
राखी ने 'बिग बॉस 14' में सलमान खान द्वारा डांटे जाने को लेकर कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल बुरा नहीं लगा. बल्कि, उन्हें तब बहुत खुशी होती थी जब सलमान उन्हें सही बातों पर सपोर्ट करते थे.
ये भी पढ़ें- OMG! गौहर खान को किया गया बैन, 2 महीने तक नहीं कर सकतीं काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.