नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले काफी वक्त से लव रंजन के निर्देशन में बनी अगली फिल्म को लेकर काफी वक्त से चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने इसकी शूटिंग शुरू की है. लेकिन अब ये फिल्म काफी विवादों में फंसी दिख रही है. हाल ही में खबर आई है कि फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान कुछ श्रमिकों ने काफी हंगामा कर दिया, जिसकी वजह से काम तक रोकना पड़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रमिकों ने लगाया ये आरोप


रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ श्रमिकों ने सेट पर हंगामा मचाया दिया. उनका आरोप है कि पिछले करीब 5 महीनों से उनका वेतन नहीं दिया गया है. कहा जा रहा है कि अक्टूबर, 2021 में कांदिवली इलाके में डेलीवेज वर्कर्स ने सेट लगाया था, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें इस काम के लिए पैसे नहीं दिए गए और अभी तक उनका पैसा बकाया है. अब इस पूरे हंगामे के बाद फिल्म के सेट पर पुलिस बुलाई गई, जो श्रमिकों को आर पुलिस स्टेशन ले गई. इसके बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई.


श्रमिकों को नहीं मिले 1 करोड़ 22 लाख रुपये


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन श्रमिकों को करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपये पेमेंट अब तक नहीं मिली है. खबरों की माने तो इससे पहले लव फिल्म्स द्वारा फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन जनरल सेक्रेटरी गणेश्वलाल श्रीवास्तव ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) को एक खत लिखकर बताया था कि वह प्रोडक्शन डिजाइनर दीबंकर दासगुप्ता को उतना पेमेंट दे चुके हैं, जितना उन्हें देना था.


इस तरह फंसा श्रमिकों का पैसा


दूसरी ओर दीबंकर ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक कंपनी को आउटसोर्स किया था, यहां लोगों ने दीबंकर के साथ समझौता किया था. लेकिन बाद में इस कंपनी ने भी किसी और को आउटसोर्स कर लिया, जिसके बाद श्रमिकों का पैसा फंसा गया. ऐसे में अब दीबंकर का कहना है कि अगर उनका गलती होती तो वह अब भी लव रंजन के साथ इस फिल्म पर काम न कर रहे होते.


ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 5: बढ़ती जा रही है फिल्म के लिए दीवानगी, 5 दिनों में किया इतना कारोबार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.