Brahmastra: प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर, फैंस के सरप्राइज ने उड़ा दिए होश
रणबीर कपूर की `ब्रह्मास्त्र` का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अब वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हो गए हैं. हाल ही में विशाखापट्टनम में प्रमोशन के लिए पहुंचे रणबीर का ग्रैंड वेलकम किया गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने की कगार पर है. ऐसे में जहां एक ओर फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, वहीं स्टार कास्ट ने जोर-शोर के साथ फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. अब मंगलवार को इसी सिलसिले में रणबीर कपूर विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके साथ एस.एस. राजामौली और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी दिखाई दिए.
रणबीर का हुआ जोरदार स्वागत
विशाखापट्टनम में रणबीर और निर्माता-निर्देशक का वहां के लोगों ने फूलों की बारीश से जोरदार स्वागत किया. जैसे वे लोग एयरपोर्ट से बाहर आए वहां, मौजूद भीड़ उनका नाम लेते हुए भव्य स्वागत करने लगी. लोगों ने इस दौरान उन पर फूलों की बारीश की और साथ ही कई ऑटोग्राफ और फोटोज भी क्लिक करवाई.
इसके बाद रणबीर अपनी ओपन रूफ गाड़ी से सड़क पर भी लोगों से मिलने के लिए निकले. इस दौरान उनके चाहने वालों ने जो किया, इसे देख हर कोई हैरान रह गया.
रणबीर को पहनाई गई भारी बरकम फूलों की माला
रणबीर जैसे ही रोड पर निकले लोगों ने उन पर खूब फूल बरसाए. इसी बीच लोगों ने क्रेन की मदद से उन्हें खूब भारी भरकम फूलों की माला भी पहनाई.
इस माला को देख न सिर्फ वहां, मौजूद अन्य लोग, बल्कि खुद रणबीर भी हैरान रह गए. उन्होंने यहां हाथ जोड़कर लोगों का शुक्रिया भी अदा किया. अब विशाखापट्टनम से रणबीर के कई वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र'
गौरतलब है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इसी फिल्म के सेट पर रणबीर-आलिया के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और अब कुछ समय पहले ही दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 'ब्रह्मास्त्र' में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: धुआंधार कमाई कर रही हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म, अब तक किया इतना बिजनेस