नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों में कई मशहूर हस्तियों के नाम भी शुमार हैं. इन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का भी है, जो पिछले ही दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
रणवीर को हो रही हैं ये परेशानियां
रणवीर की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव हो चुकी है. इसके बावजूद वह स्वस्थ नहीं हैं. हाल ही में अभिनेता ने खुद अपनी सेहत के बारे में लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी भी स्वाद लेने और सूंघने में दिक्कत आ रही है.
Sadly, no, not yet. Taste and smell are still lost.
Thanks for asking. #covidlife #covidsurvivor https://t.co/QNp1PgWwBZ— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) March 7, 2021
रणवीर से रविवार को एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं और क्या वह खाने का स्वाद ले पा रहे हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें- कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा की पार्टी में श्रद्धा कपूर ने उड़ाए होश, ड्रेस की कीमत ने किया हैरान
रणवीर ने यूजर को दिया जवाब
यूजर का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, 'दुख की बात है कि अब भी नहीं ले पा रहा हूं. स्वाद लेने और सूंघने में दिक्कत आ रही है. हालचाल लेने के लिए शुक्रिया.' इसके साथ उन्होंने #covidlife #covidsurvivor का भी इस्तेमाल किया है.
रणवीर ने दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी रणवीर ने खुद ही बीते महीने दी थी. उनमें इस महामारी के हल्के लक्षण थे. बीते सप्ताह उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है. अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'एक हफ्ते के क्वॉरंटाइन और ट्रीटमेंट के बाद यह बताने में खुशी हो रही है कि मैं कोविड की जांच में नेगेटिव पाया गया हूं'
इस वेब सीरीज में दिखे थे रणवीर
रणवीर शौरी के अभिनय करियर की बात करें, तो हाल ही में उन्हें वेब सीरीज 'मेट्रो पार्क' के दूसरे सीजन में देखा गया था, इसमें उन्होंने कल्पेश पटेल के किरदार को पर्दे पर उतारा था.
ये भी पढ़ें- चमक उठी Abhinav Shukla की किस्मत, हाथ लगी करण जौहर की फिल्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.