क्रिस हेम्सवर्थ की 'एक्सट्रैक्शन' के रुद्राक्ष बने इस टीवी सीरियल का हिस्सा

'एक्सट्रेक्शन' से चर्चा में आए युवा अभिनेता रुद्राक्ष जायसवाल अब एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश होने जा रहे हैं. अब वह हिन्दी टीवी सीरियल के जरिए पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2021, 06:43 PM IST
  • अभिनेता रुद्राक्ष जायसवाल अब एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश होने जा रहे हैं
  • रुद्राक्ष इससे पहले क्रिस हेम्सवर्थ की हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' से चर्चा में आ चुके हैं
क्रिस हेम्सवर्थ की 'एक्सट्रैक्शन' के रुद्राक्ष बने इस टीवी सीरियल का हिस्सा

नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' से चर्चा में आए युवा अभिनेता रुद्राक्ष जायसवाल अब एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश होने जा रहे हैं. इस बार उन्हें हिन्दी सीरियल में देखा जाने वाला है. रुद्राक्ष ने साल 2013 में स्टार प्लस पर के 'मैगनम ओपस महाभारत' में सहदेव की भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी.

इसके बाद उन्होंने सीरीज और फिल्मों में कई प्रमुख भूमिकाएं निभाई. उदाहरण के तौर पर हाल ही में रीलीज हुई हॉलीवुड फील 'एक्सट्रेक्शन' में उन्होंने 'एवेंजर्स' फेम क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम किया. दर्शकों में एक बार फिर उत्साह बढ़ाते हुए, प्रतिभाशाली अभिनेता रुद्राक्ष अब स्टार प्लस की अपकमिंग सीरीज 'रुद्रकाल' में अंशुमान चित्तौड़ा की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अपनी बहुआयामी और असाधारण यात्रा को और बड़ा बनाते हुए, रुद्राक्ष ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. अपनी उपलब्धियों की लंबी सूची के अतिरिक्त वह मल्टीस्टारर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' का भी एक हिस्सा रहे.

जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ, रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी और अन्य महत्वपूर्ण कलाकार भी नजर आए. फिलहाल रुद्राक्ष 12वीं की पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ अभिनय के प्रति अपने जुनून को बनाए रखने का भी प्रयास कर रहे हैं.

अपकमिंग शो 'रुद्रकाल' में अपने किरदार को समझने और उसकी तह तक पहुंचने के लिए रुद्राक्ष को कड़ी मेहनत करते हुए भी देखा जा रहा है. रुद्राक्ष ने बताया, "एक किरदार के रूप में अंशुमान चित्तौड़ा बहुत अलग हैं, हालांकि मैंने अतीत में भी इस तरह के किरदार को निभाया है. इस किरदार की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मुझे इसकी आवश्यकता थी."

उन्होंने आगे कहा, "अपने किरदार को समझने और इसमें फिट होने के लिए मुझे कुछ ऐसी फिल्में देखनी पड़ीं, जिनसे मुझे सही मात्रा में इमोशंस को खुद से बाहर निकालने में मदद मिली. इसके लिए मैंने विशेष रूप से गिटार बजाना भी सीखा और कुछ वीडियो देखकर उसे बजाने में भी कामयाब रहा. इसके अलावा, हमने कई वर्कशॉप्स भी किए. इसने हमें कहानी और किरदार को गहराई से समझने में मदद मिली. मैं सकारात्मक हूं कि दर्शक हमारे रोमांचक प्रदर्शन को देखकर इसका आनंद लेंगे."

दशमी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस नई क्राइम इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा सीरीज में भानु उदय गोस्वामी (डीसीपी रंजन चित्तौड़ा) और दीपानिता शर्मा (डीसीपी की पत्नी और अंशुमान की मां) रुद्राक्ष जायसवाल के साथ मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, दावों पर लगी मोहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़