लगातार 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दे रहा है ये शो, इन शोज को मिली सबसे ज्यादा TRP

हर सप्ताह आने वाले टीवी शोज की टीआरपी का जहां एक ओर मेकर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं दर्शक भी यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने किस शो को कितनी लोकप्रियता दिलाई. इस सप्ताह की टीआरपी रेटिंग में 'अनुपमा' को तगड़ा झटका लगा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 21, 2021, 09:23 AM IST
  • बार्क इंडिया ने इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है
  • इस बार 'अनुमपा' को पिछली बार से भी तगड़ा झटका लगा है
लगातार 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दे रहा है ये शो, इन शोज को मिली सबसे ज्यादा TRP

नई दिल्ली: हर सप्ताह की तरह इस बार की भी TRP लिस्ट सामने आ चुकी है. ब्राॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया (BARK INDIA) ने 19वें सप्ताह की टीवी शोज की टीआरपी का ऐलान कर दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि लंबे समय से नंबर वन पर जगह बनाए रखना वाला शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की टीआरपी रेटिंग पर काफी असर देखने को मिल रहा है.

ये शो बना नंबर वन

फिलहाल पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह कायम की हुई है. एक वक्त था जब यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे या चौथे पर ही रहा करता था. हालांकि, कुछ समय ही शो में आए नए मोड़ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाने लगा है, ऐसे में इस शो ने बाकी सभी को पछाड़ पहला नंबर हासिल कर लिया है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को मिला दूसरा स्थान

इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. वहीं, अक्सर चौथे नंबर पर रहने वाले शो 'इमली' ने भी तरक्की कर ली है है. यह शो इस सप्ताह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दर्शकों को आखिरकार इमली और आदित्य की लव स्टोरी पसंद आने लगी हैं.

चौथे स्थान पर पहुंचा 'अनुपमा'

इस सप्ताह सबसे बड़ा झटका 'अनुपमा' के मेकर्स को लगा है. जो शो शुरुआत से ही नंबर वन पर बरकरार था अब उसमें दर्शकों की दिलचस्पी काफी कम होती दिख रही है. इस शो की टीआरपी इस सप्ताह और नीचे गिर गई है, जिसके बाद शो चौथे नंबर पर पहुंचा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को कैंसर हो गया है. आने वाले एपिसोड्स में वनराज और काव्या की शादी के सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे.

'कुंडली भाग्य' हुआ टॉप 5 से बाहर

टीआरपी चार्ट में इस सप्ताह 'साथ निभाना साथिया 2' को 5वें स्थान पर जगह मिल गई है. पिछले सप्ताह की टीआरपी रेंटिग की लिस्ट में इस शो का नाम तक नहीं था. वहीं, 'कुंडली भाग्य' टॉप 5  की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Happy Birthday: रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा को है ये गंभीर बीमारी, इसलिए मीडिया से रहते हैं दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़