Birthday Special: सुप्रिया पिलगांवकर, सचिन पिलगांवकर को मानती थीं शादीशुदा, प्यार में एक्टर ने किया था ये काम
Sachin Pingaolkar and Supriya Pingaolkar Birthday: 1984 में सचिन पिलगांवकर `नवरी मिले नवर्याला` मराठी फिल्म लेकर आए. इस फिल्म में सुप्रिया सबनीस ने लीड रोल निभाया. बता दें कि वहीं से सुप्रिया और सचिन की कहानी शुरू हुई.
नई दिल्ली: 'मास्टर सचिन' से 'सचिन' और 'सचिन' से 'सचिन पिलगांवकर' बनने तक का सफर एक्टर, डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pingaolkar) ने अकेले तय नहीं किया. उनकी इस पहचान के पीछे उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pingaolkar) का बहुत बड़ा हाथ है. इससे खास बात क्या होगी कि दोनों पति-पत्नी एक ही तारीख को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. 17 अगस्त 2022 को सुप्रिया 55 और उनके पति सचिन 65 के हो गए हैं. सुप्रिया और सचिन में 10 साल का फासला है.
पहली बार जब मिले
सुप्रिया और सचिन मराठी सिनेमा के वो दिग्गज हैं जिन्होंने रिजनल सिनेमा को नेशनल स्तर का बनाया. सचिन जहां बचपन से ही फिल्मों में काम कर रहे थे. उन्होंने 1982 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली मराठी फिल्म 'माइ बाप' डायरेक्ट की. इसके बाद 1984 में वो 'नवरी मिले नवर्याला' लेकर आए. इस फिल्म में उन्होंने एक न्यt कमर को लीड का मौका दिया. सुप्रिया सबनीस ने फिल्म में लीड रोल निभाया. सेट में ही सचिन को सुप्रिया का चुलबुला अंदाज भा गया पर उनसे अपनी फीलिंग्स जाहिर करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
जब सुप्रिया को बताया दिल का हाल
मजा तो तब आया जब फिल्म का शूट खत्म हुआ और सचिन ने सुप्रिया के सामने अपने दिल का हाल खोल कर रख दिया. सुप्रिया कहती हैं कि 'मुझे लगा आप शादीशुदा होंगे'. पहले तो सचिन को लगा कि सुप्रिया मजाक कर रही हैं पर जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि सुप्रिया इस बात में यकीन करती हैं कि वो शादीशुदा हैं. सचिन को सुप्रिया का विश्वास जीतने में समय लगा. दिसंबर 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने साथ में कई फिल्मों मे स्क्रीन शेयर की. साथ ही 'तू तू मैं मैं' धारावाहिक में भी नजर आए.
गोद ली गई बेटी हैं श्रिया
जब सचिन और सुप्रिया ने शादी की तब सुप्रिया 16 और सचिन 27 साल के थे. उन्होंने दो बच्चियों श्रिया और करिश्मा को गोद लिया था. करिश्मा को उनके पिता वापिस यूके ले गए थे जिस पर काफी विवाद भी हुआ. बाद में करिश्मा ने मीडिया के सामने इसका कारण बताया कि सचिन को धमकियां दी जा रही थीं जिससे घबराकर उन्हें उनके पिता के पास भेज दिया गया.
उनकी दूसरी बेटी श्रिया पिलगांवकर आज ओटीटी स्टार हैं उन्हें आज सभी मिर्जापुर वेब सीरीज से लोग पहचानते हैं. श्रिया चाहती हैं कि लोग उन्हें बेहतरीन एक्टर्स की बेटी से ज्यादा अच्छी अदाकारा के तौर पर जानें. अपनी स्किल्स पर उन्हें विश्वास है.
ये भी पढ़ें: 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने का आमिर खान को लगा सदमा! KRK ने किया ऐसा दावा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.