नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी साजिद खान (Sajid Khan) और वाजिद खान (Wajid Khan) की जोड़ी ने इंडस्ट्री में एक से एक बेहतरीन गाने दिए हैं. हालांकि, पिछले साल वाजिद खान के निधन के बाद यह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. ये बेशक दो शख्सियत थे, लेकिन इनका नाम हमेशा से एक ही लिया गया है. अब वाजिद के निधन के बाद भी साजिद उन्हें खुद से अलग नहीं करना चाहते.
साजिद ने किया खान हटाने का फैसला
दरअसल, वाजिद पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कोरोना संक्रमित होने से उनका निधन हो गया. हालांकि, साजिद का कहना है कि उनके भाई हमेशा उनके साथ जिंदा रहेंगे. इसके लिए साजिद ने अपने नाम से 'खान' भी हटाने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें- फैंस ने की जाह्नवी कपूर की आलिया भट्ट से तुलना, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब
अब से साजिद वाजिद होगा पूरा नाम
साजिद का कहना है, "मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे साजिद खान कहकर बुलाएं, इसलिए अपने नाम से सरनेम की जगह वाजिद लगा लिया है.
अब से मेरा नाम 'साजिद खान' नहीं बल्कि, 'साजिद वाजिद' है और अब यही अंत तक चलता रहेगा. वाजिद का शरीर इस दुनिया में बेशक नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदगी मैं हर पल महसूस कर सकता हूं."
हमेशा साथ होते हैं वाजिद
साजिद का कहना है कि उन्होंने अब नए म्यूजिक को कंपोज करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं यह उनके बिना यह कर पाऊंगा या नहीं. यह सब सिर्फ वाजिद के कारण है. मुझे हमेशा महसूस होता है कि वह उस दौरान हमेशा मेरे साथ रहते हैं."
ये भी पढ़ें- अब 'गदर' के सीक्वल में दिख सकता है सनी देओल का फिल्मी बेटा, आ गया इतना बदलाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.