नई दिल्ली: वेब श्रृंखला 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) में अपने किरदार राजी को सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका बताते हुए लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने कहा कि उन्होंने किरदार के लिए बहुत सारे हैंडहोल्डिंग और प्रशिक्षण की मांग की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
गोवा में सोमवार को भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (52nd International Film Festival) के मौके पर आयोजित क्रिएटिंग कल्ट आइकॉन: इंडियाज ओन जेम्स बॉन्ड विद द फैमिली मैन पर एक इन-कनवर्सेशन सत्र में भाग लेते हुए सामंथा ने कहा कि राजी बहुत रोमांचक थी. इसने मुझे एक नया आयाम तलाशने का मौका दिया है.


ओटीटी को लेकर सामंथा का बड़ा बयान
ओटीटी पर एक सवाल के जवाब में सामंथा ने कहा, 'ओटीटी एक ऐसा मंच है, जो मजबूत कहानी और चरित्र की मांग करता है. उन्होंने कहा कि एक वेब श्रृंखला के दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना बहुत मुश्किल है क्योंकि हमें कई बाधाओं को पार करना होता है. नियंत्रण हमेशा दर्शकों के हाथों में होता है.'


सत्र में इन लोगों ने लिया हिस्सा
सत्र में भाग लेने वाले अन्य लोगों में द फैमिली मैन के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. और अमेजन प्राइम इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित भी थी. 


ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक के बढ़े वजन का लोगों ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.