शाहरुख खान हॉकी टीम के लिए बने 'चक दे इंडिया' के कबीर खान, अनोखे अंदाज में बढ़ाया हौसला

बॉलवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' तो सभी को याद ही होगी. फिल्म में उन्होंने कबीर खान के रूप में सभी का दिल जीता था. अब ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर उन्होंने इसी अंदाज में ट्वीट किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2021, 06:23 PM IST
  • शाहरुख खान ने 'चक दे इंडिया' में हॉकी कोच का किरदार निभाया था
  • ओलंपिक में टीम की सफलता पर शाहरुख ने इसी अंदाज में ट्वीट किया
शाहरुख खान हॉकी टीम के लिए बने 'चक दे इंडिया' के कबीर खान, अनोखे अंदाज में बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाते हुए सेमीफाइनल में अपने लिए जगह बना ली है. अब जबरदस्त सफलता के लिए चारों ओर से टीम को सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी टीम को बधाई देने वाले ट्वीट्स की बाढ़ आई हुई है. अब टीम 'चक दे' के रूप में ट्रेंड होने लगी है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) होने लगे ट्रेंड

दूसरी ओर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी भारतीय हॉकी टीम की वजह से ट्रेंड होने लगे हैं. दरअसल, वह 'कबीर खान' (Kabir Khan) के रूप में ट्रेंड कर रहे हैं. इसी किरदार को उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) में निभाया था. दर्शकों के जहन में अब इसी फिल्म की यादें ताजा हो गई हैं. ऐसे में फैंस हॉकी टीम के कप्तान Sjoerd Marijne की तुलना 'चक दे इंडिया' के शाहरुख से करने लगे हैं.

टीम की जीत पर शाहरुख ने ऐसे ही शाबासी

टीम की जीत के बाद Sjoerd Marijne ने अपनी पूरी टीम के साथ एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सभी सदस्य एक बस खड़े चीयर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सॉरी फैमिली, मैं फिर बाद में आऊंगा.'

इस पर अब शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'हां हां कोई परेशानी नहीं है. लौटते हुए थोड़ा गोल्ड लेते आना. बिलियन फैमिली मेंबर्स के लिए. इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है. एक्स-कोच कबीर खान की तरफ से.'

Sjoerd Marijne ने दिया शाहरुख को जवाब

दूसरी ओर Sjoerd Marijne ने शाहरुख के इस ट्वीट का जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद. हम सबकुछ फिर से देंगे. असली कोच की तरफ से.'

अब इन दोनों के ही ट्वीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. यूजर्स अब इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

फिल्मी हस्तियां दे रही हैं बधाई

गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम को पूरे देश की जनता सहित मशहूर हस्तियों ने भी खूब सराहा है. फिल्म 'चक दे इंडिया' में ही अहम किरदार में नजर आ चुकीं लीड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने भी टीम पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरी टीम को बधाई और महिलाओं और ज्यादा पावर.'

ये भी पढ़ें- सोनू सूद बने स्पेशल ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर, खुद किया बड़ा ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़