नई दिल्ली: छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता और 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज जन्मदिन है. उन्होंने महज 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत होने वाले सिद्धार्थ के लिए आज हर शख्स की आंखे नम हैं.
आज (12 दिसंबर) सिद्धार्थ का जन्मदिन है
वो हंसता-मुस्कुराता चेहरा यूं हमें अलविदा कह जाएगा किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. उनके जाने के बाद किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल था कि उन्होंने एक शानदार अभिनेता को खो दिया है. अभिनेता का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में एक सिविल इंजीनियर अशोक शुक्ला के घर हुआ था.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सिद्धार्थ शुक्ला की एक ऐसी लत थीं शहनाज गिल, जिसे पीकर बर्बाद होना चाहते थे एक्टर
शहनाज ने किया सिड को याद
आज सिद्धार्थ के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, अब दिवंगत की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने एक तस्वीर शेयर कर सिद्धार्थ को याद किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद एक बार फिर से सभी की आंखें नम हो गई हैं.
आज फिर हुई आंखें नम
इस तस्वीर में सिद्धार्थ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीठ पर पंख है, वो स्वर्ग में बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ उन पर ईश्वर की रौशनी आती नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है. बता दें कि फैंस सुबह से शहनाज के किसी पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार शहनाज ने शाम होते-होते सिद्धार्थ की याद में पोस्ट डाल ही दिया.
खूबसूरत यादों को पीछे छोड़ गए सिद्धार्थ
इस तस्वीर को महज कुछ घंटे में ही लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं. सिद्धार्थ को इस दुनिया से गए हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों के दिल में वह जिंदा हैं.
अब भी सिद्धार्थ के दोस्त, फैंस और परिवार के सदस्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे. सबका पसंदीदा कलाकार, दोस्त, बेटा और भाई हर रिश्ते को तोड़ जा चुका है, पीछे रह गई तो सिर्फ खूबसूरत यादें.
ये भी पढे़ं- संजय दत्त की बेटी ने 33 की उम्र में पार की बोल्डनेस की हदें, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.