शिल्पा शेट्टी को 15 साल बाद मिली राहत, रिचर्ड गेरे किसिंग केस पर कोर्ट का बड़ा फैसला
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को 15 साल पुराने एक केस में कोर्ट की तरह से राहत मिल गई है. उन पर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था, जब 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने उन्हें किस किया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) काफी विवादों में भी रही हैं. 2007 में वह उस समय मुसीबत में फंस गई थीं, जब राजस्थान में एक इवेंट के दौरान हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने उन्हें सरेआम किस कर दिया था. इसके बाद शिल्पा पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था. अब 15 साल बाद अदालत ने इस मामले पर फैसला सुनाया है.
शिल्पा को मिली राहत
शिल्पा को इस केस में कोर्ट ने माफी देते हुए उन्हें अभद्रता और अश्लीलता फैलाने जैसे अपराधों से मुक्त कर दिया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण के मुताबिक, शिल्पा ने इस घटना के तुरंत बाद ही अपनी स्थिति पर स्पष्टीकरण दे दिया था. पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट और सभी दस्तावेजों पर विचार करने के बाद मजिस्ट्रेट का कहना है कि शिल्पा पर लगे आरोप निराधार थे और उन्हें इस आरोप से मुक्त कर दिया गया.
शिल्पा के खिलाफ दर्ज हुए थी कई शिकायतें
गौरतलब है कि 2007 में शिल्पा के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में राजस्थान में 2 और गाजियाबाद में एक केस दर्ज करवाया गया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार 2017 में उनकी याचिका पर यह केस सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी, जिस पर अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अपना फैसला सुनाया.
शिल्पा के खिलाफ जारी हुआ था अरेस्ट वारंट
गौरतलब है कि 2007 में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे राजस्थान में एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित किए गए एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान रिचर्ड ने स्टेज पर ही सबके सामने एक्ट्रेस को किस कर लिया. इसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था. यहां तक कि एक अदालत ने तो शिल्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का भी वारंट जारी कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Badhaai Do Trailer: फिर अनोखी कहानी लेकर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर, ट्रेलर कर देगा हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.