नेशनल शूटर कोनिका की मौत से टूटा सोनू सूद का दिल, भेजी थी 2.70 लाख रुपये की राइफल

कोनिका को शूटिंग प्रैक्टिस के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये की रायफल भेजने वाले एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि कोनिका की मौत की दुखद खबर से आज पूरे देश का दिल टूटा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2021, 07:29 PM IST
  • कोनिका के निधन से दुखी हुए सोनू सूद
  • गिफ्ट की थी 2.70 लाख रुपये की राइफल
नेशनल शूटर कोनिका की मौत से टूटा सोनू सूद का दिल, भेजी थी 2.70 लाख रुपये की राइफल

नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत की खबर से उनके जानने वाले स्तब्ध हैं. किसी को सहज विश्वास नहीं हो रहा कि जिस शूटर से लोगों ने बड़ी उम्मीदें बांध रखी थीं, उसका सफर इस तरह थम जायेगा. कोनिका के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. अब अभिनेता सोनू सूद ने कोनिका के निधन पर शोक जताया है.

सोनू ने कोनिका को भेजी थी राइफल

कोनिका को शूटिंग प्रैक्टिस के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये की रायफल भेजने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा, 'कोनिका की मौत की दुखद खबर से आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है.' कोलकाता में रहकर एक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहीं कोनिका का शव बुधवार को कथित रूप से उनके हॉस्टल के कमरे से लटका पाया गया था.

कोनिका के घरवालों को आत्महत्या पर नहीं भरोसा

कोनिका के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी साजिश पूर्वक हत्या की गई है. कोनिका का घर धनबाद के धनसार इलाके में है. वहीं उसकी मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक रहते हैं. दोनों को कोनिका के बीमार होने की खबर दी गई थी. कोलकाता पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी नहीं रही.

गुजरात में एक प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

वह बीते अक्टूबर में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं. इसके बाद वह कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए चली गईं. वहां उन्होंने जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में दाखिला लिया था. कोनिका ने पिछले वर्ष 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.

उन्होंने उधार की राइफल से प्रैक्टिस करते हुए 50 मीटर दूरी की राइफल शूटिंग में गोल्ड और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में सिल्वर जीता था.

सोनू आए थे कोनिका की मदद के लिए आगे

कोनिका के इरादे बड़े थे. उन्होंने रायफल के लिए सरकार से मदद मांगी पर निराशा हाथ लगी. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर एक्टर सोनू सूद से मदद मांगी तो उन्हें तत्काल रिस्पांस मिला. सोनू सूद ने इसी वर्ष 10 मार्च को कोनिका को राइफल देने का वादा किया और 24 मार्च को जर्मन राइफल उनके घर भिजवा दी. सोनू ने वीडियो कॉल पर कोनिका से बात भी की थी. इस दौरान कोनिका ने उनसे वादा किया था कि वह ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतेंगी.

कोनिका की मौत पर टूटा दिल

कोनिका की मौत की खबर मिलने पर सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है. इस दुखद खबर से दिल पूरी तरह टूट गया. मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी, तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था. आज वो सब खत्म हो गया. ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे.'

इधर, झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चले जाना अत्यंत दुखद है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. तभी कोनिका की मौत का सच सामने आ सकेगा. कोलकाता में कोनिका के ट्रेनर जयदीप का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक टैलेंटेड प्लेयर कैसे इस तरह अपनी जिंदगी खत्म कर सकती है.

ये भी पढ़ें- अब मौनी रॉय भी बनने जा रही हैं दुल्हन, इस दिन रचाने वाली हैं शादी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़