'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने फ्रेंड्स के इस कैरेक्टर से की अपनी तुलना, ये है खास वजह

'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने अपनी एक पोस्ट में अपनी तुलना 'फ्रेंड्स' से कैरक्टर से कर डाली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2021, 04:51 PM IST
  • सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में खुद को जॉई ट्रिबियानी कहा है
  • सिद्धांत सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ रहते हैं
'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने फ्रेंड्स के इस कैरेक्टर से की अपनी तुलना, ये है खास वजह

नई दिल्ली: अमेरिकन सिटकॉम 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. भारत में भी इस शो के फैंस की कमी नहीं है. कई फिल्मी हस्तियां भी इस शो की दीवानी है. अब बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी ने अपनी तुलना 'फ्रेंड्स' के एक कैरेक्टर से की है. उन्होंने एक वजह से ऐसा किया है.

सिद्धांत ने की इस किरदार से तुलना

दरअसल, जब खाने की बात आती है, तो सिद्धांत खुद को मैट लेब्लांक के 'फ्रेंड्स' चरित्र जॉय ट्रिबियानी के समान समझने लगते हैं. इस बात की जानकारी खुद सिद्धांत ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को दी है. वहीं उन्होंने बड़े ही मजेदार तरीके से यह बात कही है.

काफी पंसद किया जा रहा है सिद्धांत का पोस्ट

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर जॉय की विशेषता वाले 'फ्रेंड्स' की है, और बॉलीवुड अभिनेता सिटकॉम के लोकप्रिय संवाद 'जॉय नॉट शेयर फूड' के लिए एक विचित्र अहसास देती है. उन्होंने इसे बदल दिया और लिखा 'सिडी खाना शेयर नहीं करता.' सिद्धांत ने एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें लिखा, 'इसके अलावा, सिडी दोस्त की थाली में खाना देखता है.'

सिद्धांत ने लिखा मजेदार कैप्शन

सिद्धांत ने दोनों ही तस्वीरें शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखे हैं. उन्होंने एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'अभी भी मेरे दोस्त हो?' सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर वेबसाइट पर 40.5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. 

ये सितारे निभाएंगे लीड रोल

बता दें कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' स्पेशल का प्रीमियर 27 मई को होगा. यह मूल रूप से फरवरी 2020 में फिल्म के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन यूनिट केवल अप्रैल में शुरू हो पाई थी. मूल कलाकारों जेनिफर एनिस्टन, कटेर्नी कॉक्स, लिसा क्रुडो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर के साथ कई स्पेशल सितारे गेस्ट कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- इस डर की वजह से आज तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर पाईं समांथा अक्कीनेनी, खुद किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़