इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह', इन्फ्लेटेबल थिएटर में होगा प्रदर्शन

इस फिल्म को द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 (THFF) में भी दिखाया जाने वाला है. विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित 'शेरशाह' ओपनिंग फिल्म होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2021, 11:34 AM IST
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' को THFF में दिखाया जाएगा
  • इस फिल्म के साथ ही फेस्टिव की ओपनिंग होने वाली है
इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह', इन्फ्लेटेबल थिएटर में होगा प्रदर्शन

नई दिल्ली: पिछले ही दिनों रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को पूरे देशभर के दर्शकों ने खूब सराहा. अब इस फिल्म को द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 (THFF) में भी दिखाया जाने वाला है. बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के हिस्से के रूप में लद्दाख के खूबसूरत परिदृश्य 24 सितंबर से 28 सितंबर तक द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 (THFF) के पहले संस्करण का गवाह बनने जा रहे हैं.

'शेरशाह' बनेगी ओपनिंग फिल्म

यहां विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित 'शेरशाह' ओपनिंग फिल्म होगी, वहीं क्रिस्टियन मोर्डलेट और स्टेनजिन दोरजाई द्वारा निर्देशित लद्दाखी फिल्म 'शेफर्डेस ऑफ द ग्लेशियर्स' समापन फिल्म बनेगी. 'शेरशाह' सिंधु संस्कृति केंद्र के सभागार में और पिक्चर टाइम के इन्फ्लेटेबल थिएटर में दिखाई जाएगी. इसकी मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख कर रहा है.

बड़े पर्दे पर फिल्म दिखाने पर जताई गई खुशी

लद्दाख पर अब बड़े पर्दे पर फिल्में देखने और लद्दाख में आगामी फिल्म समारोह पर अपने विचार साझा करने की खुशी का अनुभव करते हुए, पिक्चर टाइम के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने कहा, "पिछले महीने हमने 11,562 फीट की ऊंचाई पर थिएटर स्थापित किया था, जहां हमने प्रदर्शित 'बेलबॉटम' एक मनमोहक प्रतिक्रिया देखी और अब हम यूटी लद्दाख के प्रशासन के साथ सहयोग करने और द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाला फिल्म समारोह है."

कई राज्यों की चयनित फिल्मों का होगा प्रदर्शन

महोत्सव के दौरान हिमालयी राज्यों जैसे असम, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की लोकप्रिय फिल्मों के अलावा भारतीय पैनोरमा चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह महोत्सव केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और लेह में सिंधु संस्कृति केंद्र में आयोजित किया जाएगा.

ये हस्तियां करेंगी मेजबानी

लद्दाख के प्रशासन ने पिक्चर टाइम (एक इन्फ्लेटेबल सिनेमा थिएटर कंपनी) के साथ भी एक पिक्चर टाइम थिएटर में फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए सहयोग किया है. भारत के हिमालयी क्षेत्र में प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं को पहचानने के लिए शॉर्ट फिल्मों और वृत्तचित्रों के लिए एक प्रतियोगिता खंड भी होगा. हिमालयन फिल्म फेस्टिवल फिल्म निर्देशक, निर्माता, संपादक, पटकथा लेखक, गीतकार, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी द्वारा समृद्ध और संवादात्मक वातार्लाप सत्रों की मेजबानी करेगा.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्माता, लेखक, निर्देशक और संपादक, जो मुख्य रूप से हिंदी और तमिल सिनेमा में काम करते हैं, प्रिया कृष्णास्वामी संपादन पर एक सत्र आयोजित करेंगे, भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक नीला माधब पांडा निर्देशन पर एक मास्टरक्लास आयोजित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिला ये इनाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़