नई दिल्ली: छोटे पर्दे और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2 सितंबर सुबह 10:30 बजे महज 40 साल की उम्र में हमेशा के दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर ही रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ को मिला पॉपुलर एक्टर का अवॉर्ड 



अब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उनकी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) के लिए अवॉर्ड मिला है. जब से ये खबर आई है वह लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. सिद्धार्थ के फैंस काफी उत्साहित हैं और लोग उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर याद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, नहीं जीत पाए दर्शकों का दिल


खुशी से झूम उठे फैंस 


उन्हें ‘स्क्रीनएक्स’ (SCREENXX) ने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) के लिए पॉपुलर एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में सिद्धार्थ की फोटो शेयर करते हुए अवॉर्ड के बारे में जानकारी दी है.


ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं एक्टर 


फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पॉपुलर मेल एक्टर का अवॉर्ड जीतने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को बधाई. उन्हें यह अवॉर्ड अगस्त्य राव का रोल प्ले करने के लिए मिला है. वे इस समय इंडिया में ट्रेंड कर रहे हैं. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3′ भी ट्रेंड कर रही है.’ इस पोस्ट पर अब तक 82 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 'सरदार उधम' के लिए इरफान खान थे पहली पसंद, रिप्लेस करने को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बात


गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. सुबह जब सिड सोकर नहीं उठे, तब उन्हें  मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.