सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग `295` ने Billboard Global 200 Chart में बनाई जगह, फैंस की आंखें फिर हुईं नम
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गानों ने खूब धमाल मचाया है. अब उनके सॉन्ग `295` ने बिलबोर्ड ग्लोबल चार्ट 200 में एंट्री कर ली है. इस खबर ने एक बार फिर से फैंस की आंखें नम कर दी है.
नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के सुपरहिट गाने '295' ने ग्लोबस बिलबोर्ड 200 की लि्स्ट में अपोने लिए जगह बनाई है. इसके बाद ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर फिर से भावुक हो रहे हैं. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह है.
सिद्धू मूसेवाला के '295' ने किया कमाल
सिद्धू मूसेवाला ने भारत में अपने गानों 'सो हाई', 'सेम बीफ', 'द लास्ट राइड' और 'जल्ट लिस्टन' से सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की. इस सप्ताह के वैश्विक बिलबोर्ड 200 की सूची में मूसेवाला के सॉन्ग '295' ने 154वां स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में अमेरिकी सिंगर केट बुश का 'रनिंग अप दैट हिल (ए डील विद गॉड)' सबसे ऊपर है. इसमें हैरी स्टाइल्स, बैड बनी, लिजो, कैमिला कैबेलो, एज शीरेन और जस्टिन बीबर जैसे सिंगर्स भी शामिल हैं.
2021 में रिलीज हुआ था सिद्धू मूसेवाला का 295
'295' के आधिकारिक वीडियो को मूसेवाला ने जुलाई 2021 में रिलीज किया था. यह गाना यूट्यूब और इसके संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब म्यूजिक पर भी धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर, '295' सॉन्ग को सुनने वाले दर्शकों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
सिद्धू मूसेवाला के कई गाने मचा रहे हैं धमाल
यह गाना शीर्ष 100 संगीत वीडियो ग्लोबल सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. मूसेवाला के एक अन्य सॉन्ग 'द लास्ट राइड' के दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. वीडियो को यूट्यूब पर 73 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यूट्यूब म्यूजिक पर, '295' वैश्विक सूची में चौथे स्थान पर है.
गोली मारकर की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या ने भारतीय फिल्म उद्योग और संगीत समुदाय को झकझोर कर रख दिया था. कई भारतीय कलाकारों ने सोशल मीडिया पर मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी थी. इस सप्ताह की शुरुआत में, पंजाबी गायक को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में याद किया गया.
ये भी पढ़ें- Happy Fathers Day 2022: इन एक्टर्स को मिला पिता बनने का सुख, घर आया नन्हा मेहमान