शादी की खबरों के बीच Sonakshi Sinha ने मीडिया पर कसा तंज, शाहरुख खान के अंदाज में दिया जवाब
सोनाक्षी सिन्हा लाइमलाइट में छाई हुई हैं और इसकी वजह है जहीर इकबाल का प्यार भरा मैसेज, जो उन्होंने एक्ट्रेस के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जहीर के इस पोस्ट के बाद हर तरफ इनके ही चर्चे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonkshi Sinha) एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं. सोनाक्षी की शादी की खबरों ने फिर जोर पकड़ लिया है. सोनाक्षी और जहीर इकबाल (zaheer iqbal) का रिश्ता फिर चर्चाओं में आ गया है, वहीं इस बार दबंग गर्ल ने शादी की खबरों पर मजेदार रिएक्शन देते हुए मीडिया पर तंज कसा है. सोनाक्षी का ये अंदाज उनके फैंस काफी पसंद आ रहा है.
जरीह ने सोनाक्षी से किया प्यार का इजहार!
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के बर्थ डे पर एक विश पोस्ट शेयर किया. उनके इस पोस्ट में बहुत कुछ खास था, जो उनके फैंस ने भी नोटिस किया. जहीर ने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे सोना, थैंक्यू मुझे न मारने के लिए. आई लव यू, यहां तुम्हारे लिए बहुत सारे बर्गर्स, फ्लाइट्स, हंसी और प्यार है.'
इतना ही नहीं जहीर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सोनाक्षी फ्लाइट में बैठी बर्गर खा रहीं हैं, और खूब मस्ती कर रहीं हैं. जहीर के पोस्ट में लिखे 'आई लव यू' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और एक बार फिर दोनों का रिश्ता खबरों में आ गया.
शादी की खबरों पर भड़कीं सोनाक्षी
पोस्ट वारयल होने के बाद हर तरफ सोनाक्षी और जहीर की शादी के चर्चे हो रहे हैं, लेकिन शायद दंबग गर्ल को ये रास नहीं आ रहा है. तभी तो देखिए कैसे एक रील के चलते शाहरुख खान के अंदाज में सोनाक्षी मीडिया वालों पर तंज कसती नजर आ रहीं हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें वह सवाल करती हैं, 'क्यूं हाथ धोकर मेरी शादी करना चाहते हो' जिसके जवाब में वह मीडिया पर्सन बनकर कहती हैं- 'अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.'
सोनाक्षी का पोस्ट हुआ वायरल
वहीं सोनाक्षी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है, तो प्लीज मुझे बता दो.' अब उनका ये पोस्ट भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जताते हुए खूब मजे ले रहे हैं.
सगाई की उड़ी थी खबरें
वैसे, ये पहली बार नहीं है, इससे कुछ दिन पहले जब सोनाक्षी ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थी, तब भी अंदाजा लगाया गया था की कपल ने सगाई कर ली है, लेकिन बाद में सोनाक्षी ने कन्फ्यूजन दूर करते हुए बताया था कि उन्होंने 'नेल इट' नाम से एक नया नेलआर्ट ब्रान्ड शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: अब भी जारी है 'भूल भुलैया 2' की कमाई, मंगलवार को कमाए इतने करोड़