नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले एक साल से भी लंबे समय से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब कोरोना की दूसरी लहर ने जहां एक ओर पूरे देश का हाल बेहाल किया हुआ है, वहीं सोनू अब भी अपने कामों से पीछे नहीं हट रहे हैं. वह हर दिन जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं. इसी बीच अब सोनू ने देशभर के डॉक्टर्स से कुछ सवाल पूछे हैं.
सोनू सूद ने उठाए ये 3 सवाल
सोनू ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर 3 सवाल उठाएं हैं. उन्होंने लिखा, 'एक साधारण सवाल: जब सभी तो पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं भी उपलब्ध नहीं है, तो क्यों सभी डॉक्टर्स इसी को लगाने की सलाह दे रहे हैं? जब एक अस्पताल को ही दवाई नहीं मिल रही है तो कोई आम आदमी यह कहां से लाएगा? हम क्यों इसकी जगह कोई दूसरी दवाई नहीं इस्तेमाल करते और जिंदगी बचाते?'
यूजर्स कर रहे हैं सोनू के सवालों की तारीफें
One simple question:
When everyone knows a particular injection is not available anywhere,why does every doctor recommends that injection only?
When the hospitals cannot get that medicine then how will a common man get?
Why can't v use a substitute of that medicine &save a life?— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2021
अब सोशल मीडिया पर सोनू का यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है. यूजर्स उनके इन सवालों की खूब सराहना भी कर रहे हैं. लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सोनू
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों खुद सोनू सूद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. हालांकि, इस दौरान आइसोलेशन में भी वह लगातार लोगों तक पहुंचा रहे थे. फिलहाल उन्होंने इस महामारी से जंग जीत ली है और दोबारा पूरे जोश के साथ लोगों की मदद में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी की 'The Family Man 2' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार डबल होगा जोश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.