कोरोना कहर के बीच सोनू सूद ने पूछे डॉक्टर्स से ये 3 सवाल, यूजर्स करने लगे तारीफें

सोनू सूद ने अपने नेक से साबित किया है कि वह वाकई एक मसीहा है. लंबे समय से वह लगातार जरूरमंद लोगों तक मदद पहुंचाते दिख रहे हैं. इस बार उन्होंने डॉक्टर्स के लिए कुछ सवाल उठाए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 01:43 PM IST
  • सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं
  • सोनू सूद ने अब देशभर के डॉक्टर्स ने कुछ सवाल पूछे हैं
कोरोना कहर के बीच सोनू सूद ने पूछे डॉक्टर्स से ये 3 सवाल, यूजर्स करने लगे तारीफें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले एक साल से भी लंबे समय से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब कोरोना की दूसरी लहर ने जहां एक ओर पूरे देश का हाल बेहाल किया हुआ है, वहीं सोनू अब भी अपने कामों से पीछे नहीं हट रहे हैं. वह हर दिन जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं. इसी बीच अब सोनू ने देशभर के डॉक्टर्स से कुछ सवाल पूछे हैं.

सोनू सूद ने उठाए ये 3 सवाल

सोनू ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर 3 सवाल उठाएं हैं. उन्होंने लिखा, 'एक साधारण सवाल: जब सभी तो  पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं भी उपलब्ध नहीं है, तो क्यों सभी डॉक्टर्स इसी को लगाने की सलाह दे रहे हैं? जब एक अस्पताल को ही दवाई नहीं मिल रही है तो कोई आम आदमी यह कहां से लाएगा? हम क्यों इसकी जगह कोई दूसरी दवाई नहीं इस्तेमाल करते और जिंदगी बचाते?'

यूजर्स कर रहे हैं सोनू के सवालों की तारीफें

अब सोशल मीडिया पर सोनू का यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है. यूजर्स उनके इन सवालों की खूब  सराहना भी कर रहे हैं. लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. 

कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सोनू

गौरतलब है कि पिछले ही दिनों खुद सोनू सूद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. हालांकि, इस दौरान आइसोलेशन में भी वह लगातार लोगों तक पहुंचा रहे थे. फिलहाल उन्होंने इस महामारी से जंग जीत ली है और दोबारा पूरे जोश के साथ लोगों की मदद में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी की 'The Family Man 2' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार डबल होगा जोश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़