सोनू सूद के फैंस ने किया अनोखे अंदाज में शुक्रिया, भड़क पड़ीं FIR फेम कविता कौशिक
पूरा देश अभिनेता सोनू सूद के कामों की वजह से उनकी तारीफें करते नहीं थक रहा है. इस बार लोगों ने फिर अपने अंदाज में उनका शुक्रिया अदा किया है. हालांकि, इस बार टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक लोगों पर भड़क पड़ी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना की दूसरी लहर में भी लगातार बिने रुके एक मसीहा की तरह जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, सोनू ने कई मशहूर हस्तियों की भी मदद की है. ऐसे में देश हर किसी की जुबां से सोनू की तारीफ ही सुनने को मिल रही है, लोग उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं. उनके नेक कामों को देखते हुए ही लोगों ने उन्हें मसीहा का नाम दिया है.
फैंस ने दूध से नहलाकर किया शुक्रिया
इसी बीच एक आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सोनू के एक बडे़ से पोस्टर को फूलों का हार पहनाकर उस पर दूध चढ़ाते दिख रहे हैं. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकलाहस्ती के रहने वाले लोगों को इस अंदाज में सोनू को धवन्यवाद दिया है.
भावुक हुए सोनू
अब सोनू ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अपने लिए लोगों का ऐसा प्यार देख सोनू काफी भावुक हो गए हैं. उन्होंने भी इस प्यार और सम्मान के लिए अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. हालांकि, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सोनू के प्रति ऐसा प्यार बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.
इस वजह से भड़कीं कविता कौशिक
दरअसल, छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक इस वीडियो को देख काफी नाराज हो गई हैं. उन्होंने इसे दूध की बर्बादी बताया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'हम सभी सोनू सूद के प्यार करते हैं. पूरा देश उनके निस्वार्थ कार्यों का ऋणी रहेगा, लेकिन मैं कह सकती हूं कि इस तरह दूध की बर्बादी सोनू सूद को भी बिल्कुल पसंद नहीं आएगी. वो भी ऐसे समय में जब लोग भूख से मर रहे हैं. हम क्यों हर चीज में इतना ड्रामा करते हैं.'
सोनू ने डॉक्टर्स पर उठाए थे सवाल
बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनू सूद ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर सभी डॉक्टर्स से कुछ सवाल किए थे. जिसके बाद कई लोगों ने उनके साथ सहमति जताई थी. उनके यह ट्वीट भी काफी वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें- लगातार 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दे रहा है ये शो, इन शोज को मिली सबसे ज्यादा TRP
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.