नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लंबे वक्त से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े दिख रहे हैं. जहां एक ओर लोगों ने उन्हें उनके नेक काम की वजह से भगवान बना दिया है, वहीं कई लोग ऐसे भी जो सोनू के नाम का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे ही एक शख्स का हाल ही में पर्दाफाश हुआ है.
तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, पिछले कुछ वक्त से सोनू के नाम से एक शख्स ठगी कर रहा था, जिसे तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस के बेहतरीन काम की सराहना करते हुए सोनू ने उनका आभार भी व्यक्त किया है.
व्यक्ति पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे लेने के लिए सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप है.
सोनू का सलाहकार होने का किया था दावा
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने सोनू सूद का सलाहकार होने का दावा करके लोगों को धोखा दिया. अभिनेता ने धोखेबाजों को नसीहत भी दी है. उन्होंने उन्हें इस तरह की गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि वह नहीं सुधरते हैं तो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
जालसाजों को दी नसीहत
सोनू सूद ने पुलिस को टैग करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद. सभी जालसाजों से अनुरोध करता हूं कि अपनी गतिविधियों को रोक दें, वरना वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. गरीब लोगों को धोखा देना बंद करो.' इस कथित आरोपी का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है, जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है. उसे 4 अप्रैल को साइबराबाद पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- मुंबई का वो 'भूत बंगला', जिसमें एंट्री करने वाला हर शख्स बन गया सुपरस्टार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.