अब 'गदर' के सीक्वल में दिख सकता है सनी देओल का फिल्मी बेटा, आ गया इतना बदलाव

2001में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा के फिल्म के सीक्वल में दिख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2021, 01:32 PM IST
  • सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर' सुपरहिट फिल्मों में से एक है
  • खबर है कि इन दिनों 'गदर' का सीक्वल बनाने पर चर्चा चल रही हैं
अब 'गदर' के सीक्वल में दिख सकता है सनी देओल का फिल्मी बेटा, आ गया इतना बदलाव

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के अभिनय से सजी 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) ने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी थी. फिल्म भी फिल्म के गाने और डायलॉग्स काफी लोकप्रिय हैं. फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते के किरदार में नजर आने वाले उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा था.

बन सकता है 'गदर' का सीक्वल

बाल कलाकार के तौर पर ही अपने अभिनय और क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाले उत्कर्ष का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

हालांकि, अब पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि जल्द ही 'गदर' का सीक्वल बनाया जा सकता है, जिसके लिए एक बार फिर से उत्कर्ष के नाम पर चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान इस शर्त पर राखी सावंत की मदद के लिए आए थे आगे!

ज्यादा जानकारी नहीं आई सामने

कहा जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल पर भी अनिल शर्मा ही काम कर रहे हैं. हालांकि, इसमें उत्कर्ष का किरदार कैसे होगा? या फिल्म में किन सितारों को देखा जा सकता है? फिलहाल इस पर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

फिटनेस फ्रीक हैं उत्कर्ष

'गदर' की रिलीज के समय उत्कर्ष सिर्फ 6 साल के थे. अब वह 26 साल के हो चुके हैं. उत्कर्ष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बचपन में बेहद क्यूट दिखने वाले उत्कर्ष आज बहुत हैंडसम हो चुके हैं.

वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी कम नही है.

2018 में दिखे थे उत्कर्ष

गौरतलब है कि उत्कर्ष 'गदर' फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्हें पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीनियस' में देखा गया था. हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म को भी उनके पिता अनिल ने ही डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- सेट पर हुए एक हादसे ने श्वेता बच्चन नंदा को हमेशा के लिए कर दिया एक्टिंग से दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़