नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अब तक के अपने करियर में हर तरह की भूमिका में खुद को साबित किया है. दर्शकों ने भी उनके अंदाज को सराहा है. ऐसे में उनके पास कई फिल्में कतार में रहती हैं. हालांकि, इस बीच तापसी ने खुलासा किया है कि उन्हें 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) उनके लिए नहीं थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तापसी पन्नू का दावा


तापसी पिछले काफी समय से अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की पहली पसंद नहीं थीं. तापसी का दावा है कि सभी विकल्प समाप्त होने के बाद फिल्म उनके पास आई.


हाथ में कैंडी जैसी है ये फिल्म


तापसी ने कहा, "हसीन दिलरुबा' जिस दिन मैंने (लेखक) कनिका (ढिल्लों) से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था. दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और आखिरकार यह मेरे पास आई, क्योंकि उनके विकल्प समाप्त हो गए थे." तापसी फिल्म को एक एक्टर के हाथ में कैंडी कहती हैं.


अगर कुछ आपका है तो आपके पास ही आएगा


तापसी ने कहा, "पुरानी कहावत है कि, अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी. यह इस फिल्म पर बिल्कुल फिट बैठती है. यह सिर्फ एक खूबसूरती से लिखित एक कहानी है, इसमें ऐसे अद्भुत पात्र हैं, जो एक एक्टर के हाथों में कैंडी के सामान है."



तापसी ने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे इस के साथ अपने लुक और प्रदर्शन के साथ प्रयोग करने का मौका मिला क्योंकि मैं निश्चित रूप से इस तरह के चरित्र के लिए फिट नहीं हूं, और हम सभी को रिस्क लेना पसंद है."


तापसी को है ये उम्मीद


बता दें कि फिल्म में  तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसका दिल कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, लेकिन जो खुद को अपने पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है. विक्रांत ने फिल्म को हास्य, विचित्रता, बदला और रोमांस का एक आदर्श मिश्रण बताया है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही आश्चर्यचकित करेगी, जितना कि पहली बार सुनकर मुझे हैरानी हुई थी. इसकी शूटिंग का एक रोमांचक अनुभव था."


हर्षवर्धन ने बताई तापसी और विक्रांत में समानताएं


हर्षवर्धन "देश की बेहतरीन प्रतिभाओं" के साथ एक ही फ्रेम में होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, "तापसी और विक्रांत में एक बात समान है कि आप कभी नहीं समझ सकते हैं कि वे कब मजाक कर रहे है, कब गंभीर हैं.



मुझे उनके मजाक और बहाने को समझने के लिए हमेशा छोटी छोटी बारीकियों की तलाश करनी पड़ती थी." 'हंसी तो फंसी' के निर्देशक विनिल मैथ्यू द्वारा डायरेक्टिड फिल्म 'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें- कोरोना को मात देने के बाद इस मुश्किल में हैं भूमि पेडनेकर, कर रही हैं खुद को मजबूत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.