The Kashmir Files BO Collection Day 5: बढ़ती जा रही है फिल्म के लिए दीवानगी, 5 दिनों में किया इतना कारोबार
`द कश्मीर फाइल्स` को काफी पसंद किया जा रहा है. हर दिन दर्शकों के बीच फिल्म के लिए क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, जिसका सबूत साफतौर पर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है. अब फिल्म ने 5वें दिन भी शानदार कारोबार कर लिया है.
नई दिल्ली: मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पिछले 5 दिनों से दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को लेकर हर दिन क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. तमाम विवादों के बावजूद लोग लगातार सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन भी शानदार होता जा रहा है. अब 5वें दिन भी फिल्म के कारोबार से मेकर्स काफी खुश हैं.
सिर्फ 14 करोड़ रुपये में बनी है 'द कश्मीर फाइल्स'
टार्गेट ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई ये फिल्म अब भी हाउसफुल चल रही है. 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म से पहले ही दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई कर साबित कर दिया था कि आने वाले वक्त में यह एक लंबी छलांग मारने वाली है, जो सही भी होता दिखा. अब सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म ने किया इतना कारोबार
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
इसमें उन्होंने लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर एक सुनामी की तरह है. जबरदस्त ट्रेंडिंग, फुटफॉल्स, ऑक्यूपेसी, नंबर्स सभी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. 5वां दिन बाकी दिनों से और ज्यादा ब्लॉकबस्टर रहा. शुक्रवार- 3.55 करोड़, शनिवार- 8.50 करोड़, रविवार- 15.10 करोड़, सोमवार- 15.05 करोड़, मंगलवार- 18 करोड़, कुल- 60.20 करोड़ रुपये.'
कई राज्यों में हुई टैक्स फ्री
'द कश्मीर फाइल्स' के लिए यह आंकड़ा काफी शानदार है. फिल्म की लागत को देखते हुए कह सकते हैं कि ये सुपरहिट साबित हो चुकी है. दूसरी ओर कई राज्य सरकारों ने भी अपनी जनता तो यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया है. इसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है.
लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म
बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिख रहे हैं. इसे देशभर में करीब 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, जबकि इसे 113 ओवरसीज स्क्रीन्स मिली थी. लिमिटेड स्क्रीन्स होने के बावजूद फिल्म शानदार कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: अनुपम खेर ने कपिल शर्मा पर लगाया आधा सच बताने का आरोप, नहीं थम रहा विवाद