TRP LIST: 'अनुपमा' ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में जगह

हर सप्ताह जारी होने वाली टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट (TRP List) सभी मेकर्स के लिए बहुत अहम मानी जाती है. इसी के आधार पर वह पता कर पाते हैं कि उनका शो दर्शकों को पसंद आ भी रहा है, या नहीं. अब इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2022, 07:03 PM IST
  • 15वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट का ऐलान हो गया है
  • लिस्ट में पहले स्थान पर इस बार भी 'अनुपमा' ही है
TRP LIST: 'अनुपमा' ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में जगह

नई दिल्ली: बार्क इंडिया (Broadcast Audience Research Council) ने 15वें सप्ताह की टीआरपी जारी कर दी है. मेकर्स को हर सप्ताह की इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. खास बात तो ये हैं कि इस बार फिर 'अनुपमा' पहले स्थान पर काबिज है. हालांकि, इस बार कई शोज ने टॉप 5 की लिस्ट में एंट्री कर ली है. तो चलिए जानते हैं इस बार कौन-कौन से शोज टॉप 5 की लिस्ट में शुमार हैं.

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का शो इस बार भी पहले स्थान पर काबिज है. शो में अनुज और अनुपमा की शादी वाले ट्रैक को काफी पसंद किया गया है, जिसे रोकने के लिए वनराज और बा हर पैतरा आजमा रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को और अपने साथ बांधे रखने में सफल होता दिख रहा है. ऐसे में यह 14वें सप्ताह भी पहले पायदान पर बरकरार है.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'अनुपमा' की ही तरह इस शो ने भी दूसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है. आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो में दिखाया जाने वाला ट्रायंगल दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. लंबे वक्त से यह दूसरे स्थान पर काबिज है.

इमली (Imlie) / ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata)

इस सप्ताह तीसरे पायदान पर कड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिला है. इमली ने लंबे वक्त से इस पायदान पर कब्जा जमाया हुआ है, लेकिन दो सप्ताह से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी शानदार प्रदर्शन कर इस शो के बराबर आकर खड़ा हो गया है.

प्रणली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, 'इमली' को 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिली है.

ये है चाहते (Yeh Hai Chahatein)

'ये है मोहब्बतें' का स्पिन-ऑफ शो 'ये है चाहतें' के दर्शकों में भी इसी हफ्ते गिरावट देखी गई है. पिछले हफ्ते 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन से यह रोमांटिक ड्रामा 2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन पर खिसक गया है. इस सप्ताह शो को चौथा स्थान मिला है. 

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

'कुमकुम भाग्य' पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी 5वें स्थान पर बरकरार है. लेकिन पिछली बार इसी स्थान पर तेजस्वी प्रकाश का 'नागिन 6' और 'साथ निभाना साथिया' भी आकर खड़ा हो गया था. लेकिन अब इन दोनों ही शोज की टीआरपी गिर चुकी है.

ये भी पढे़ं- रकुल प्रीत सिंह के कर्वी फिगर से नहीं हटेंगी नजरें, इंटरनेट पर छाया ये लुक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़