नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा जगत से अब एक बार फिर से दुखद खबर आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड और टीवी के जाने माने अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का निधन हो गया है. लोकप्रिय टीवी शो 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' (Mann Kee Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) की भूमिका निभाने वाले अनुपम को लेकर कहा जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.
मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ निधन
अब खबर आई है कि मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से अनुपम श्याम ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. वह अभी 63 साल के थे. खबरों की माने तो अनुपम श्याम को कई बीमारियों ने जकड़ा हुआ था.
अभिनेता मुंबई में स्थित लाइन लाइन हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे. तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा हुआ था, जहां रविवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया.
पिछले साल भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि पिछले साल भी अनुपम अपनी सेहत खराब होने के कारण चर्चा में भी आए थे. उस समय वह किडनी की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Sad to know about the demise of one of the finest actors & a great human being #AnupamShyam due to multiple organ failure .
My heartfelt condolences to his family .
A great loss to the film & tv industry .
ॐ शान्ति !
pic.twitter.com/ZvP7039iOS— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 8, 2021
तब उनके भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी और इंडस्ट्री की हस्तियां उनकी मदद के लिए आगे भी आईं. उस वक्त अभिनेता के पास हॉस्पिटल का बिल भरने के लिए भी पैसे नहीं थे.
काम पर लौट चुके थे अनुपम श्याम
गौरतलब अनुपम श्याम तबीयत ठीक होने के बाद फिर से काम पर लौट गए थे. उन्होंने 'मन की आवाज प्रतिज्ञा सीजन 2' की शूटिंग कर ली थी. हालांकि, उन्होंने डायलिसिस के नियमित तौर पर अस्पताल जाना होता था. ऐसे में वह शूटिंग पूरी करने के बाद सप्ताह में 3 बार हॉस्पिटल डायलिसिस के लिए जाने थे.
इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
अब अनुपम श्याम के निधन पर पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में एक शोक की लहर छा गई है. सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेता को अपने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.