नहीं रहे `प्रतिज्ञा` के `ठाकुर सज्जन सिंह`, इस कारण हुआ एक्टर अनुपम श्याम का निधन
टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुश्याम का निधन हो गया है.
नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा जगत से अब एक बार फिर से दुखद खबर आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड और टीवी के जाने माने अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का निधन हो गया है. लोकप्रिय टीवी शो 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' (Mann Kee Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) की भूमिका निभाने वाले अनुपम को लेकर कहा जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.
मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ निधन
अब खबर आई है कि मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से अनुपम श्याम ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. वह अभी 63 साल के थे. खबरों की माने तो अनुपम श्याम को कई बीमारियों ने जकड़ा हुआ था.
तब उनके भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी और इंडस्ट्री की हस्तियां उनकी मदद के लिए आगे भी आईं. उस वक्त अभिनेता के पास हॉस्पिटल का बिल भरने के लिए भी पैसे नहीं थे.
काम पर लौट चुके थे अनुपम श्याम
गौरतलब अनुपम श्याम तबीयत ठीक होने के बाद फिर से काम पर लौट गए थे. उन्होंने 'मन की आवाज प्रतिज्ञा सीजन 2' की शूटिंग कर ली थी. हालांकि, उन्होंने डायलिसिस के नियमित तौर पर अस्पताल जाना होता था. ऐसे में वह शूटिंग पूरी करने के बाद सप्ताह में 3 बार हॉस्पिटल डायलिसिस के लिए जाने थे.
इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
अब अनुपम श्याम के निधन पर पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में एक शोक की लहर छा गई है. सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेता को अपने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.