तालिबान को लेकर भड़कीं उर्फी जावेद, महिलाओं के लिए बने नए कानून पर कह दी ऐसी बात
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद पिछले कुछ समय से लगातार कई वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार उन्होंने तालिबान के नए कानून को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपने बोल्ड लुक और अजीब फैशन के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा इन दिनों वह अपने बेबाक बयानों के कारण भी काफी सुर्खियों में आ गई हैं. लगातार उर्फी कई मुद्दों पर विवादित बयान दे रही हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है, जिसकी वजह से वह फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
तालिबान पर भड़कीं उर्फी
उर्फी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उन्हें इस बार तालिबान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने तालिबान पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसके पतन की दुआ मांगी है. उनका कहना है कि तालिबान को अपना धर्म किसी पर भी थोपना बंद करना होगा.
महिलाओं के लिए तालिबान ने बनाया ऐसा कानून
दरअसल, तालिबान ने जबसे अफगानिस्तान में कब्जा कर अपनी हुकूमत शुरू की है, तभी से वहां के रहने वालों का जीना मुश्किल हो चुका है. खासतौर पर महिलाओं की आजादी पूरी तरह से छिन ली गई है.
अब महिलाओं के लिए और सख्ती करते हुए तालिबान ने अकेली महिला के लॉन्ग डिस्टेंस ट्रिप पर रोक लगा दी है. अब जैसे ही उर्फी को इस कानून के बारे में जानकारी उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति जताई.
उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में लिखी ऐसी बात
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें कुछ तालिबानी महिलाएं बुर्का पहने बैठी हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तालिबान के पतन की दुआ करती हूं. लोगों पर अपना धर्म थोपना बंद करो.'
पहले भी दे चुकी हैं ऐसा बयान
गौरतलब है कि हाल ही में उर्फी ने इस्लाम को लेकर दिए अपने एक बयान में कहा था, "मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी. जब भी मैं बोल्ड लुक में नजर आती हूं तो समाज मुझे स्वीकार नहीं करता क्योंकि इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं मुस्लिम हूं."
ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 साल की उम्र में बोल्ड हुईं अवनीत कौर, शॉर्ट स्कर्ट पहन दिए ऐसे पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.