एक्ट्रेस का ये लुक भी काफी कमाल का है. सी ब्लू कलर की डीप नेक मिडी में अनन्या काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी हील्स उनके लुक को और हाई लाइट कर रही हैं.
अनन्या पांडे के इस लुक का जवाब नहीं. लाइट ब्लू स्टाइलिश टॉप और ऑफ वाइट कार्गो में अनन्या बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.
अब अनन्या का ये समरी लुक भी देख लीजिए. उन्होंने पिंक बॉटम जीन्स के साथ कलरफुल टॉप कैरी किया है.
एक्ट्रेस का लेडी बॉस लुक भी किसी से कम नहीं लग रहा है. ब्लैक ट्यूब टॉप और सिल्वर ब्लैक चैक कोर्ट पैंट में अनन्या का लुक काफी प्रोफेशनल लग रहा है.
डेनिम हाई वेस्ट बॉटम जीन्स के साथ डेनिम ब्रालेट टॉप में अनन्या पांडे काफी कूल लग रहा है. अपने लुक को उन्होंने हाई पोनी और रिंग ईयररिंग के साथ पूरा किया है.