Fans liked actress bold looks

एक्ट्रेस का ये लुक भी काफी कमाल का है. सी ब्लू कलर की डीप नेक मिडी में अनन्या काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी हील्स उनके लुक को और हाई लाइट कर रही हैं.

Ananya Pandey dress is very stylish

अनन्या पांडे के इस लुक का जवाब नहीं. लाइट ब्लू स्टाइलिश टॉप और ऑफ वाइट कार्गो में अनन्या बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

Ananya looked cool in a summery colorful dress

अब अनन्या का ये समरी लुक भी देख लीजिए. उन्होंने पिंक बॉटम जीन्स के साथ कलरफुल टॉप कैरी किया है.

Actress seen in Lady Boss look

एक्ट्रेस का लेडी बॉस लुक भी किसी से कम नहीं लग रहा है. ब्लैक ट्यूब टॉप और सिल्वर ब्लैक चैक कोर्ट पैंट में अनन्या का लुक काफी प्रोफेशनल लग रहा है.

Ananya Pandey bold look viral

डेनिम हाई वेस्ट बॉटम जीन्स के साथ डेनिम ब्रालेट टॉप में अनन्या पांडे काफी कूल लग रहा है. अपने लुक को उन्होंने हाई पोनी और रिंग ईयररिंग के साथ पूरा किया है.