मेकअप की बात करें तो उन्होंने डॉर्क शेड्स चूज किया है, साथ पैरों में उन्होंने बूट कैरी किए हैं.
एक्ससरीज की बात करें तो एक्ट्रेस ने कानों में बड़े साइज के गोल्डन टॉप्स पहने हैं, वहीं हाथों में उन्होंने मल्टी करल कंगन कैरी किए हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक और निखारने के लिए कर्ली बीट्स हेयर स्टाइल्स को अपनाया है, जो बेहद सुंदर लग रही है.
चित्रांगदा सिंह मल्टी कलर का बेहद स्टाइलिश डीप नेक, ओपन वन पीस कैरी किया है. जिसका बैक केप काफी ज्यादा यूनिक हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस Chitrangada Singh का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर संनसनी मचा रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी यूनिक लुक में दिखाई दे रही हैं.