माधुरी दीक्षित की अदाओं पर आज भी दुनियाभर के लोग दिल हार जाते हैं. 55 साल की उम्र में अपनी फिटनेस और स्टाइल से वह किसी को भी टक्कर दे सकती हैं.
माधुरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं. ऐसे में अब फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक की झलक शेयर की है.
फोटोज में एक्ट्रेस को ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहने हुए देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग के ईयररिंग्स कैरी किए हैं और हाथ में मेटल के बैंगल्स पहने हैं.
माधुरी ने अपने इस लुको स्मोकी मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है. इस लुक में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
माधुरी पिछली बार फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं. इन दिनों रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में की कुर्सी संभालते हुए नजर आ रही हैं.