दुल्हन बनीं हानिया आमिर

अब जरा इस खूबसूरत लुक पर भी अपनी निगाह डालिए. सिल्वर कलर के इस खूबसूरत हैवी लहंगे में हानिया का लुक काफी रॉयल लग रहा है.

'मेरे हमसफर' से जीता लोगों का दिल

अनारकली ब्राउन लहंगे में हानिया किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं उनकी खूबसूरत कुंदन ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही है.

शॉर्ट वीडियोज बनाने के कारण मिला ब्रेक

रेड गोल्डन हैवी लहंगे में सजी हानिया बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मल्टी नेक पीस, मांग टीका और लॉन्ग झुमकों के साथ पूरा किया है.

खूबसूरत लिबास में आईं नजर

अब जरा एक्ट्रेस का ये अंदाज भी देख लीजिए. गोल्डन प्रिंट के साथ ऑफ व्हाइट लंहगा उस पर लाल चुनरी ओढ़े हानिया का लुक काफी रॉयल लग रहा है.

हाला बन बिखेरा जादू

हानिया की इस तस्वीर को देख आप उनके दीवाने हो जाएंगे. हैवी रेड स्टाइलिश लहंगे, ग्रीन जरीदार दुप्पटा और हैवी ज्वैलरी में हानिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.