बेहद पॉपुलर रही हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं लेकिन एक समय में वह हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं.

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं माधुरी

माधुरी दीक्षित बी टाउन में हाई पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान से ज्यादा फीस ली थी.

खूबसूरती के दीवाने हुए एमएफ हुसैन

एमएफ हुसैन ने जब माधुरी को फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में देखा था वह एक्ट्रेस के दीवाने हो गए.

हुसैन ने माधुरी की फिल्म को 67 बार देखी

एमएफ हुसैन माधुरी की खूबसूरती की इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन को 67 बार देखा था.

माधुरी पर बनाई फिल्म

एमएफ हुसैन ने अपने डायरेक्शन में माधुरी को लीड एक्ट्रेस लिया था. फिल्म का नाम 'गज गामिनी' था.