जब 'वेलकम' एक्टर हुए किडनैप, जानें कैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागे मुश्ताक खान

एक्टर मुश्ताक खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर को हाल ही में किडनैप कर लिया गया था. इन दौरान उनसे 2 लाख रुपये ट्रांसफर कराया गया. हालांकि, मुश्ताक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग गए.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2024, 04:01 PM IST
    • मुश्ताक खान हुए थे किडनैप
    • धोखे से किया गया था इनवाइट
जब 'वेलकम' एक्टर हुए किडनैप, जानें कैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागे मुश्ताक खान

नई दिल्ली: हाल ही में खबर आई है कि मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण किया गया था, हालांक, अब लगता है कि उनसे पहले बिजनौर के गिरोह ने बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप किया था और उनसे मोटी वसूली की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर में मुश्ताक को एक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनके लिए मुंबई से दिल्ली तक की फ्लाइट की टिकट बुक करवाई गई. इसके बाद बकायदा दिल्ली एयरपोर्ट पर लेने के लिए बिजनौर की स्कॉर्पियो पहुंची थीं.

20 नवंबर को किया गया था किडनैप

बताया जा रहा है कि मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने मुश्ताक से एक कार्यक्रम में आने के लिए, जिसमें वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया जाने वाला है. इसके लिए उन्होंने एक रकम का भुगतान किया. फिर 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली तक की फ्लाइट बुक कराई. 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एक स्कॉर्पियो कार में एक्टर को रिसीव किया गया, इसमें ड्राइवर के अलावा एक और शख्स मौजूद था.

जबरन 2 लाख रुपये कराए ट्रांसफर

कुछ दूर जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और एक्टर को दूसरी कार में बैठने के लिए कहा. इस दूसरी कार को भी स्कॉर्पियो का ही ड्राइवर चला रहा था. थोड़ी देर बाद गाड़ी में दो अन्य लोग भी सवार हो गए. मुश्ताक ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने एक्टर का धमकाना शुरू कर दिया और उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद वो उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले गए. उन्होंने एक्टर से उनका मोबाइल लिया और जबरन 2 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा.

2 दिन तक बनाया बंधक

खबरों की मानें तो इस मामले में अब पुलिस के एक सूत्र बताया है कि मुश्ताक खान को किडनैप करने के बाद बिजनौर ले जाया गया. जहां उन्हें 2 दिनों तक बंधक बनाकर रखा, लेकिन किसी तरह वह 23 नवंबर को वहां से छूटकर भाग गए. बताया जा रहा है कि 20 नवंबर की रात को उन्हें मोहल्ला चाहशीरी में ले जाया गया. इसके बाद जब कुछ दिन बाद बदमाश नशे में धुत हुए तो एक्टर मौका पाकर वहां से रवाना हो गए, जिसके बाद उन्होंने चाहशीरी की एक मस्जिद में शरण ली.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवम यादव ने बताया कि मुश्ताक ने मस्जिदके मौलाना के मोबाइल से अपने बेटे को कॉल किया, लेकिन तुरंत मुंबई से बिजनौर पहुंच पाना संभव नहीं था. ऐसे में उन्होंने दिल्ली और गाजियाबाद की पुलिस को मामले की जानकारी दी, मुश्ताक को सुरक्षित वहां से निकाला गया. एक्टर ने घटना से इतने सदमे में आ गए कि उन्होंने खाना-पीना भी बंद कर दिया था. उन्हें 2 दिन तक मुंबई के अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बारे में ये क्या कह गईं माहिरा खान, बोलीं- 'आप मुझसे उनके...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़