Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 November 2024 Episode spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में दर्शकों कों भी इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहने लगा है. अब गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा रात के समय बीएसपी लेकर बाहर पार्क में घूमने जाएगी. इत्तेफाक से वह उसी पार्क में आ जाएगी, जहां अबीर ने अपना टैंट लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अबीर से झगड़ेगी अभीरा


28 नवंबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अबीर और अभीरा की नजरें टकराएंगी और दोनों एक दूसरे को देखते हुए बहस करने लगेंगे. हालांकि, इस बीच अबीर को अभीरा की चिंता भी होगी. वह उससे कहेगा कि बीएसपी की ठंड लग जाएगी वह उसे लेकर टैंट के अंदर बैठ जाए. अभीरा भी अपने बच्चे का ख्याल करते हुए अबीर के टैंट में बैठ जाएगी.


अबीर से बातें शेयर करेगी अभीरा


इसके बाद अभीरा के मूड ठीक करने के लिए अबीर थोड़ी-बहुत मस्ती करने लगेगा. तभी अभीरा को अरमान का कॉल आएगा. ऐसे में अभीरा गुस्से में भी अबीर से अरमान की तारीफें करने लगेगी. हालांकि, वह पौद्दार परिवार की खूब बुराई भी करेगी. वह अबीर को बताएगी कि पौद्दार परिवार ने उसे नौकरी से निकाल दिया है.


अबीर-अभीरा होंगे इमोशनल


अभीरा की बात सुनकर अबीर उसे समझाएगा कि अपना काम कभी किसी के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. वह उसे बताएगा कि मैं छोटा था तब हम अमीर नहीं थे. ऐसे में मेरी मम्मी ने पापा की मदद करने के लिए जैम बनाने का काम किया. वहीं, अभीरा भी उसे बताएगी कि उसकी मां ने उसे अकेले ही पाला है. वह कहेगी कि मेरी मुझे भी संभालती थीं और जॉब भी करती थीं. इसके बाद दोनों अभीरा को याद कर इमोशनल हो जाएंगे.


अरमान-अबीर की होगी लड़ाई


बातों-बातों में अबीर, अभीरा को अपना नाम बताने ही वाला होता कि तभी अरमान वहां पहुंच जाएगा. वह अभीरा को अबीर के साथ देख बुरी तरह भड़क पड़ेगा. ऐसे में अभीर और अरमान के बीच हाथापाई तक हो जाएगी. अभीरा ये सब देख भड़क जाएगी और गुस्से में बीएसपी को लेकर वहां से चली जाएगी.


ये भी पढ़ें- बंद होने जा रहा है कुमकुम भाग्य, 10 बाद मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.