नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. आरोही को अभीर का सच पता चल जाता है. ऐसे में आरोही किसी भी कीमत पर अभीर का सच अभिमन्यु को नहीं बताना चाहती है. आरोही सोचकर परेशान होती है कि अभीर अभिमन्यु का बेटा है. वह अभीर के बारे में इतना सोचती है कि वह खुद की बेटी को इग्नोर करने लगी है.
आरोही और अभिमन्यु की शादी खतरे में ना पड़े
आरोही को जब से सच पता चलता है कि अभीर असल में अभिमन्यु का बेटा है. आरोही यह सोचकर परेशान होने लगती है कि कहीं अभीर के सच की वजह से अभिमन्यु और उसकी शादी खतरे में न पड़े जाए. आरोही बिरला हॉस्पिटल से अपनी पोजिशन छोड़ देगी. वह हर समय अभीर के बारे में सोचने लगती है.
अभीर की जान खतरे में डालेगी आरोही
आरोही कोशिश करेगी कि अभिमन्यु और अक्षरा किसी भी किमत में एक दूसरे से दूर रहें. जब अभीर को मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है तो वह कई बार कहने पर भी अभिमन्यु को फोन नहीं करेगी. बल्कि खुद ही सिचुएशन से जूझने की कोशिश करेगी. ऐसे में आरोही अभीर की जान दाव पर लगा देगी.
अभिमन्यु को सुनाएगा अभिनव
अभिनव जब अभिमन्यु से मुलाकात होगी तो वह जमकर उस पर गुस्सा करती है. अभिनव उससे कहेगा कि उसने तब उसके बेटे अनदेखा किया जब उसे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. अभिनव और अभिमन्यु को अभीर का हाथ थामकर बैठे दिखाया गया है. दोनों ही अभीर को फिक्र है.
इसे भी पढ़ें: OTT Release This Weekend: इस हफ्ते रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, लगेगा मनोरंजन का तड़का
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.