YRKKH Upcoming Twist: अक्षरा ने अभिमन्यु को बताया उस रात का सच, बेटे के लिए अभि खेलेगा `डर्टी गेम`
YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. अक्षरा अभिमन्यु को उस रात का सच बताती है.
नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभिमन्यु रोते हुए अपने घर लौटेगा. वह किसी भी कीमत पर अपने बेटे को खुद से दूर नहीं जाने देगा. वहीं अक्षरा घबरा जाती है कि कहीं उसका बेटा छिन न जाए. गाड़ी चलाते हुए समय अक्षरा की गाड़ी मंजरी की गाड़ी से टकराएगी लेकिन ज्यादा चोट नहीं आएगी.
अभिमन्यु से होगी अक्षरा की टक्कर
अभिमन्यु की सीधी टक्कर अक्षरा से होने वाली है. अक्षरा को डर है कि कहीं अभिमन्यु उसके बेटे को उससे छीन न लें. वहीं अभिमन्यु को डर है कि उसका जूनियर उससे दूर न चला जाए. ऐसे में अभिमन्यु ऐसा कदम उठाएगा जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा.
अभिमन्यु खेलेगा डर्टी गेम
अभिमन्यु फोन करके अमेरिका वाले डॉक्टर को अभीर का इलाज करने के लिए मना कर देता. अभिमन्यु के कहने पर अमेरिका वाला डॉक्टर उसकी बात मान जाता है. अक्षरा को मन मारकर भी उसे इंडिया में रुकना पड़ेगा. अब देखना होगा कि अक्षरा अपने बेटे के लिए क्या फैसला लेगी.
अक्षरा बताएगी उस रात का सच
अभिमन्यु को अक्षरा उस रात की बात बताती है. अक्षरा बोलती है कि उस रात अभिमन्यु से उसकी बात सुन ली होती तो शायद आज उसका बेटा उसके पास होता है. अक्षरा ने बताया कि उसने कई बार अभिमन्यु को फोन किया उसे बताने की कोशिश की उसका बच्चा जिंदा है, लेकिन उसने कभी उसकी बात नहीं सुनी. उसने बताया है कि उस तूफानी रात को अगर अभिनव न होता तो अभीर जिंदा ही नहीं होता.
इसे भी पढ़ें: कहां गुम हैं मिर्जापुर के गुड्डू भैया के साथ सुपरहिट फिल्म की एक्ट्रेस, ऐसे शुरू किया था करियर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.