अमिताभ ने रामायण पाठ के माध्यम से समझाया `नाम और नामी` के रिश्ते को
कोरोना महामारी पर तमाम कोशिशों के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है जिसके चलते हर कोई देश, समाज, परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए घर पर रहकर ही अपना समय बीता रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड के शहंशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
मुंबई: पिछले कुछ समय से कोई ऐसा दिन नहीं बीता जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का कोई ट्वीट न आया हो. कभी अमिताभ अपनी पुरानी फोटो, वीडियो तो कभी परिवार के साथ लॉकडाउन में बीता रहे समय की तस्वीर तो कभी देश दुनिया से जुड़े मसलों पर अपने विचारों को साझा करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ ने अपने पिछले ट्वीट में लोगों को यह बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने उन चीजों को सीखा जो अपने 78 साल के जीवनकाल में नहीं सीख सकें. एक बार फिर अमिताभ ने फैंस के साथ अपनी दिनचर्या का एक हिस्सा शेयर किया है.
अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि आज पूजा के समय, रामायण पाठ में ये पढ़ा, अच्छा लगा. इसके साथ अमिताभ ने उस पाठ की तस्वीर शेयर की है. जिसमें नाम और नामी के रिश्ते को समझाया गया है. इसमें लिखा है- 'समझने में नाम और नामी एक से हैं, किंतु दोनों में परसपर स्वामी और सेवक के समान प्रीति है. (अर्थात नाम और नामी में पूर्ण एकता होने पर भी जैसे स्वामी के पीछे सेवक चलता है, उसी प्रकार नाम के पीछे नामी चलते हैं. प्रभु श्री रामजी अपने 'राम' नाम का ही अनुगमन करते हैं, नाम लेते ही वहां आ जाते हैं.) नाम और रूप दोनों ईश्वर की उपाधि है. ये (भगवान के नाम और रूप), दोनों अनिर्वचनीय हैं अनादि हैं और सुंदर (शुद्ध भक्तयिुक्त) बुद्धि से ही इनका स्वरूप जानने में आता है.
साड़ी पहनकर सारा ने कुछ यूं किया डांस, पूरा वीडियो देखे बिना नजरे हटा पाना नामुमकिन.
अमिताभ की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पहली डिजीटल फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज की जा रही है. फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज की जानी थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.