अनन्या पांडे ने कुछ इस तरह अपने बर्थडे को बनाया स्पेशल

'स्टूडेंट ऑफ द ईअर' से फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने काफी क्यूट अंदाज में अपना बर्थडे मनाती दिखीं. बुधवार यानी 30 अक्टूबर को अनन्या का बर्थडे है और वह 21 साल की हो चुकी हैं. 

Last Updated : Oct 30, 2019, 01:43 PM IST
    • फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के सेट पर मनाया बर्थडे
    • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ,केक कट कर खुद ही खा लिया केक
अनन्या पांडे ने कुछ इस तरह अपने बर्थडे को बनाया स्पेशल

मुंबई: अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैँ और काफी कम उम्र में ही अनन्या ने बॉलीवुड में कदम रख दिया. 

अपनी पहली 'स्टूडेंट ऑफ द ईअर' ही फिल्म से अपने अभिनय और मासूमियत की वजह से अनन्या दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहीं और फिल्म भी हिट रहीं.  इन दिनों अनन्या अपने आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

अनन्या ने अपना 21वां बर्थडे केक भी बीजी शेड्यूल में से समय निकालकर फिल्म के सेट पर ही कट किया. इस दौरान उनके साथ फिल्म पति, पत्नी और वो के को-स्टार कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मौजूद थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ananya prebirthday celebration at #patipatniaurwoh set❤️❤️ Happy Birthday @ananyapanday ❤️❤️ . . . . . . . . #ananyapanday #birthdaygirl #turning21 #30October #happybirthdayananya #HappyBirthdayAnanya #HAPPYBIRTHDAYANANYA #princess #queen #bhavanapandey #chunkypanday #rysapanday @chunkypanday @bhavanapandey @rysapanday @ananyapanday

A post shared by Ananya Alaana Rysa Ahaan (@pandaysibs) on

केक काटते समय अनन्या ने अपने सर पर ताज और इटस माई बर्थडे का रिबन पहन लगा था जिसमें अनन्या काफी प्यारी दिख रहीं थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके केक कटिंग की वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोग जमकर अनन्या को जन्मदिवस की बधाई दे रहे हैं और इस वीडियो की खूब तारीफ कर अनन्या को बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस बता रहे हैं.

इस वीडियो में अनन्या ने केक काटते ही सबसे पहले खुद ही केक खाती नजर आ रहीं हैं. इसके बाद नाचते हुए बाकी कलाकारों को केक खिलाती दिखीं. उनके इस अदांज पर लोग फिदा होते दिख रहें हैं. अनन्या का यह वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़