एशिया कप भी हुआ रद्द, BCCI अध्यक्ष ने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए इस साल होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2020, 11:40 PM IST
    • सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों की सेहत की बात प्राथमिकता पर रखी
    • गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है.
एशिया कप भी हुआ रद्द, BCCI अध्यक्ष ने की घोषणा

कोलकाता: कोरोना के कारण इस वर्ष के सभी खेल आयोजनों पर एक-एक कर पानी फिरता गया है. यहां तक कि खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ ओलंपिक भी नहीं बचा. इसी के साथ IPL के भी अभी तक होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इसी बीच BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी घोषणा की है. 

इंस्टाग्राम लाइव पर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए इस साल होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है.

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है. 

खिलाड़ियों की सेहत प्राथमिकता

सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों की सेहत की बात प्राथमिकता पर रखते हुए कहा कि, 'एशिया कप रद्द कर दिया गया है. ये कहना मुश्किल होगा कि भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज कौन सी होगी. हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन सरकार के नियमों को देखते हुए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.

हम जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत प्राथमिकता है. हम मासिक रूप से चीजों की समीक्षा कर रहे हैं.'

दादागिरी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे हैं क्रिकेट के 'दादा', 7 मशहूर 'बवाल'

टाइगर ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, कहा जब दाढ़ी नहीं आती थी

ट्रेंडिंग न्यूज़